जियो और एयरटेल की होगी छुट्टी, एलन मस्क की स्टारलिंक की…- भारत संपर्क
सुनिल भारती मित्तल, मुकेश अंबानी और एलन मस्क
एलन मस्क की कंपनी स्टारलिंक को जल्द ही भारत में सैटेलाइट ब्रॉडबैंड सर्विस का लाइसेंस मिल सकता है. सूत्रों के मुताबिक, मस्क की भारत आने की घोषणा के बाद टेलीकॉम डिपार्टमेंट ने कंपनी को लाइसेंस देने की प्रक्रिया तेज कर दी है. यानी अब भारत में जल्द सैटेलाइट ब्रॉडबैंड सेवाएं शुरू होंगी.
10 दिन में मिलेगा ग्रीन सिग्नल
बताया जा रहा है कि कंपनी को अगले 10 दिन में लाइसेंस मिल सकता है. कंपनी ने अक्टूबर 2022 में लाइसेंस के लिए आवेदन किया था. अभी तक सरकार ने कंपनी को लाइसेंस नहीं दिया है. पहले भी सरकार और कंपनी के बीच कई दौर की बातचीत हो चुकी है. कहा जा रहा है कि सरकार अगले हफ्ते कंपनी को लेटर ऑफ इंटेंट जारी कर सकती है. सबसे पहले कंपनी को ट्रायल के तौर पर तीन महीने का स्पेक्ट्रम दिया जाएगा. बता दें कि एक बार जब लाइसेंस मिल जाएगा तो कंपनी ग्राहकों से एडवांस बुकिंग ले सकेगी.
क्यों बढ़ गई अंबानी-मित्तल की टेंशन?
रिलायंस जियो ने पिछले साल मार्च में अपने नए पोस्टपेड प्लान पेश किए थे तब कंपनी को मार्केट में उतना रिस्पांस नहीं मिला है. जबकि दूसरी तरफ एयरटेल के पोस्टपेड कस्टमर्स की संख्या लगातार बढ़ रही है. इसकी बड़ी वजह एयरटेल का पोस्टपेड सर्विस को प्रीमियम बनाना है. साथ ही कंपनी ने ग्राउंड लेवल पर अपनी स्ट्रैटजी को मजबूत किया है. जिस स्टेटजी से एयरटेल बाजी मार रही है. उसे पछाड़ने के लिए एलन मस्क की स्टारलिंक की इंडिया में एंट्री होने जा रही है. अगर इंडियन टेलीकॉम मार्केट में स्टारलिंक को हरी झंडी मिल जाती है तो यह एयरटेल और जियो का टेंशन बढ़ा देगा. अभी भारतीय इंटरनेट बाजार पर इन्हीं दो कंपनियों का कब्जा है. वोडाफोन आइडिया के पास अब काफी कम यूजरबेस बचा हुआ है.
ये भी पढ़ें
स्टारलिंक बनेगा मुसीबत
इस समय इंडिया में एयरटेल-जियो के अलावा वोडाफोन आइडिया, टाटा कम्यूनिकेशन और बीएसएनएल जैसी टेलीकॉम कंपनियां इंडियन मार्केट में अपना बिजनेस चला रही हैं. इनके अलावा कुछ छोटे प्लेयर भी हैं, जो इंटरनेट सर्विस प्रोवाइड करते हैं, लेकिन ये मार्केट की बड़ी मछली हैं. ऐसे में स्टारलिंक का भारत में आना इनके लिए चिंता का विषय है. अगर ये कंपनियां स्टारलिंक को पछाड़ना चाहती हैं तो या तो उन्हें सर्विस को बेहतर बनाना होगा या फिर उसकी कीमत कम करनी होगी.