बंद हुआ 479 रुपए वाला Jio Plan, तो अब क्या है यूजर्स के पास रास्ता? – भारत संपर्क

0
बंद हुआ 479 रुपए वाला Jio Plan, तो अब क्या है यूजर्स के पास रास्ता? – भारत संपर्क
बंद हुआ 479 रुपए वाला Jio Plan, तो अब क्या है यूजर्स के पास रास्ता?

Jio Recharge Plan: जानिए क्या बचा है रास्ता?Image Credit source: Freepik/File Photo

मुकेश अंबानी की कंपनी Reliance Jio के प्रीपेड यूजर्स कंपनी से नखुश हैं और इसकी वजह यह है कि कंपनी ने 84 दिनों की वैलिडिटी वाला सबसे सस्ता Jio 479 Plan रिमूव कर दिया है. कंपनी के बहुत से ऐसे प्रीपेड यूजर्स हैं जिन्हें 479 रुपए वाला प्लान बहुत ही ज्यादा पसंद था क्योंकि ये प्लान उन लोगों को पसंद आता है जिन लोगों के घर और ऑफिस में वाई-फाई लगा है या फिर जिन लोगों की डेटा खपत कम है. कम कीमत में ये प्लान बेशक कम डेटा ऑफर किया करता था लेकिन इस प्लान की USP इसकी वैलिडिटी थी.

इतना कुछ होने के बाद अब Reliance Jio यूजर्स को ये समझ नहीं आ रहा है कि अब अगर 84 दिनों की वैलिडिटी वाला सस्ता प्लान चाहिए तो कितने पैसे खर्च करने होंगे और कौन सा प्लान खरीदना होगा?

Jio 189 Plan Details

रिलायंस जियो के वैल्यू सेक्शन में अर्फोडेबल पैक कैटेगरी में आप लोगों को 189 रुपए वाला प्लान नजर आएगा. इस प्लान को खरीदने पर केवल 2 जीबी हाई स्पीड डेटा दिया जाएगा, साथ ही किसी भी नेटवर्क पर फोन करने के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग और 300 एसएमएस की सुविधा मिलेगी. इसके अलावा जियो का ये प्रीपेड प्लान आपको जियो सिनेमा, जियो टीवी और जियो क्लाउड जैसे ऐप्स का भी फ्री एक्सेस देगा, लेकिन एक बात जो यहां गौर करने वाली है वह यह है कि इस प्लान के साथ जियो सिनेमा का प्रीमियम एक्सेस नहीं दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें

Jio 189 Plan Validity

189 रुपए वाला जियो प्लान के साथ रिलायंस जियो की तरफ से प्रीपेड यूजर्स को 28 दिनों की वैलिडिटी दी जाएगी. 2 जीबी हाई स्पीड डेटा खत्म होने के बाद स्पीड लिमिट कम होकर 64kbps रह जाएगी.

अब क्या है यूजर्स के पास रास्ता?

84 दिनों की वैलिडिटी के लिए आप 479 रुपए तो खर्च कर ही रहे थे, अब आपको 189 रुपए वाला प्लान खरीदना होगा. 28 दिनों की वैलिडिटी वाले इस प्लान को अगर आप तीन बार रिचार्ज करेंगे तो आपको 84 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी, इस हिसाब से तीन बार रिचार्ज का कुल खर्च 567 रुपए आएगा और तीन बार रिचार्ज पर भी 6 जीबी डेटा ही मिलेगा.

इसका मतलब 479 रुपए वाले बेनिफिट्स ही अगर आप चाहिए वो भी 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ तो आपको 189 रुपए वाले प्लान को तीन बार रिचार्ज करना होगा, लेकिन ऐसा करने पर आपको 88 रुपए ज्यादा खर्च करने पड़ेंगे.

अगर आपको केवल कॉलिंग और एसएमएस ही चाहिए और डेटा की जरूरत नहीं है तो आप 448 रुपए वाला जियो प्लान खरीद सकते हैं, ये प्लान भी 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है. ऐसा नहीं है कि 84 दिनों की वैलिडिटी वाला डेटा, कॉलिंग और एसएमएस प्लान नहीं है, प्लान तो है लेकिन ऐसे प्लान के लिए आपको ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ेंगे.

Jio 189 Plan Detail

(फोटो क्रेडिट- जियो डॉट कॉम)

यूजर्स के प्लान पर फेरा पानी

Jio 479 Plan बंद होने के बाद बहुत से लोग सोच रहे थे कि 448 रुपए वाले जियो प्लान को खरीदने के साथ-साथ 69 रुपए वाला डेटा प्लान खरीद लेंगे जिससे 479 रुपए वाले प्लान की कमी नहीं खलेगी. लेकिन रिलायंस जियो ने यूजर्स के इस प्लान पर भी पानी फेर दिया, क्योंकि अब 69 रुपए वाले प्लान के साथ एक्टिव प्लान जितनी वैलिडिटी के बजाय केवल 7 दिनों की वैलिडिटी दी जा रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

साल दर साल टूटा धान खरीदी का रिकार्ड – भारत संपर्क न्यूज़ …| चंबल से वर्ल्ड चैंपियन बनने तक, ज्योतिष की बेटी ने बॉलिंग से चमकाई टीम इंडि… – भारत संपर्क| सलमान और शाहरुख सालों से सुना रहे हैं जो किस्सा, ममता कुलकर्णी ने उसे ठहराया… – भारत संपर्क| Valentine’s Day Outfit: वैलेंटाइन डे पर पहनें ये ऑफ शोल्डर ड्रेस, ग्लैमरस लगेगा…| दूल्हे को देखते ही दुल्हन ने ली सलमान खान के गाने पर एंट्री, यूजर्स बोले- ये पक्का लव…