Jio Plan: 91 रुपए में 28 दिनों की वैलिडिटी, जियो का ये प्लान है पैसा वसूल – भारत संपर्क

0
Jio Plan: 91 रुपए में 28 दिनों की वैलिडिटी, जियो का ये प्लान है पैसा वसूल – भारत संपर्क
Jio Plan: 91 रुपए में 28 दिनों की वैलिडिटी, जियो का ये प्लान है पैसा वसूल

Jio 28 Days Plan: जानिए बेनिफिट्सImage Credit source: Freepik/File Photo

अगर आपको भी ऐसा लगता है कि 28 दिनों की वैलिडिटी वाले प्लान के लिए ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ते हैं तो ऐसा नहीं है. हम आज आप लोगों के लिए एक ऐसा रिचार्ज प्लान ढूंढकर लाए हैं जो 100 रुपए से भी कम कीमत में 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है. ये सस्ता प्लान मुकेश अंबानी की कंपनी Reliance Jio ऑफर करती है, इस प्लान का फायदा कौन उठा सकता है और कैसे उठा सकता है? चलिए आपको इस बात की विस्तार से जानकारी देते हैं.

रिलायंस जियो के 91 रुपए वाले प्लान के बेनिफिट्स जानने से पहले हम आपको बताना चाहते हैं कि ये प्लान उन लोगों के लिए तैयार किया गया है जिन लोगों की डेटा और एसएमएस की खपत कम है. ये प्लान उन लोगों को पसंद आ सकता है जो सस्ते में ज्यादा वैलिडिटी और अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा चाहते हैं.

Jio 91 Plan Details

91 रुपए वाले इस रिलायंस जियो प्लान के साथ कंपनी की तरफ से यूजर्स को हर रोज 100MB हाई स्पीड डेटा दिया जाता है, साथ ही ये प्लान 200MB एक्स्ट्रा डेटा भी ऑफर करता है. अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग के साथ आने वाले इस प्लान के साथ कंपनी की तरफ से केवल 50 एसएमएस मिलते हैं. डेटा लिमिट पूरी होने के बाद स्पीड कम होकर 64kbps कर दी जाएगी.

ये भी पढ़ें

Jio 91 Plan Validity

वैधता की बात करें तो रिलायंस जियो की तरफ से प्रीपेड यूजर्स को 91 रुपए वाले रिचार्ज प्लान के साथ 28 दिनों की वैलिडिटी दी जाती है. 28 दिनों की वैधता के हिसाब से ये प्लान यूजर्स को कुल 3 जीबी डेटा ऑफर करता है. डेटा, कॉलिंग और एसएमएस ही नहीं बल्कि 91 रुपए में कंपनी आपको एक्स्ट्रा बेनिफिट्स भी देगी, ये प्लान जियो टीवी और जियो एआई क्लाउड का फ्री एक्सेस देता है.

Jio 91 Plan Validity

(फोटो क्रेडिट – जियो डॉट कॉम)

ध्यान दें

Reliance Jio का ये सस्ता प्लान जियो फोन चलाने वाले यूजर्स के लिए उपलब्ध है, इस प्लान को कंपनी की ऑफिशियल साइट जियो डॉट कॉम के अलावा माय जियो ऐप से रिचार्ज किया जा सकता है. एक बात जो यहां ध्यान देने वाली है वह यह है कि 91 रुपए में 28 दिनों की वैलिडिटी वाला कोई भी प्लान फिलहाल एयरटेल या फिर वोडाफोन आइडिया (Vi) के पास उपलब्ध नहीं है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

वन मंत्री केदार कश्यप का राजकिशोर नगर बजरंग चौक पर हुआ आतिशी…- भारत संपर्क| VIDEO: रोके नहीं रुके आंसू… 17 साल के आयुष म्हात्रे ने किसे रुला दिया? – भारत संपर्क| मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की पहल से कुनकुरी में किडनी मरीजों को बड़ी राहत – भारत संपर्क न्यूज़ …| Jio Plan: 91 रुपए में 28 दिनों की वैलिडिटी, जियो का ये प्लान है पैसा वसूल – भारत संपर्क| बैंक में कैशियर था CID सीरियल का ये एक्टर, एक त्योहार ने बदल दी जिंदगी, आजकल… – भारत संपर्क