Starlink में जियो वाला दांव चलेंगे मस्क! अंबानी-मित्तल को ऐसे देंगे टक्कर – भारत संपर्क

0
Starlink में जियो वाला दांव चलेंगे मस्क! अंबानी-मित्तल को ऐसे देंगे टक्कर – भारत संपर्क
Starlink में जियो वाला दांव चलेंगे मस्क! अंबानी-मित्तल को ऐसे देंगे टक्कर

Elon Musk, Mukesh Ambani, Bharti Mittal

भारत में इंटरनेट सर्विस का मार्केट तेजी से बढ़ रहा है. मुकेश अंबानी की जियो और सुनील मित्तल की एयरटेल इस दौड़ में सबसे आगे हैं. लेकिन अब इस मैदान में एक नया खिलाड़ी मस्क का स्टारलिंक उतरने को तैयार है. मस्क की एंट्री कोई साधारण नहीं, बल्कि जियो और एयरटेल स्टाइल में हो सकती है.

जियो जैसा दांव: सस्ते प्लान से एंट्री

जब जियो भारत में लॉन्च किया गया था, तो उसने ग्राहकों को सस्ती और मुफ्त इंटरनेट सर्विस देकर करोड़ों लोगों को जोड़ा. अब Starlink भी वैसी ही रणनीति अपनाने की तैयारी में है. Starlink शुरू में सस्ते प्लान्स पेश कर सकती है. मस्क की टीम का मकसद ज्यादा से ज्यादा ग्रामीण और दूर-दराज के यूजर्स को जोड़ना है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, शुरुआती कीमत लगभग 810 रुपये प्रति माह हो सकती है.

भारत में Starlink क्यों खास है?

भारत जैसे बड़े देश में कई ऐसे इलाके हैं, जहां अब तक तेज इंटरनेट नहीं पहुंचा है. Starlink के पास इस समस्या का हल है. ये एक सैटेलाइट बेस्ड इंटरनेट सर्विस है. इसे किसी मोबाइल टॉवर की जरूरत नहीं है. इसका मतलब ये है कि पहाड़, जंगल हो या गांव हर जगह इंटरनेट अवेलेबल होगा.

अंबानी-मित्तल को कड़ी चुनौती

भारत में फिलहाल जियो और एयरटेल का ही दबदबा है. लेकिन Starlink की एंट्री इन दोनों को टक्कर दे सकती है. जहां जियो-एयरटेल का नेटवर्क लिमिटेड है, वहां Starlink को बढ़ाना आसान है.

सैटेलाइट टेक्नोलॉजी से Starlink उन इलाकों तक पहुंचेगा जहां दूसरे नहीं पहुंच पाए. सस्ते प्लान से मस्क लाखों-करोड़ों यूजर्स को अपनी ओर खींच सकते हैं.

Starlink की भारत में एंट्री बड़ी कंपनियों के लिए खतरे की घंटी हो सकती है. मस्क अगर वाकई जियो जैसी रणनीति अपनाते हैं, तो भारत में इंटरनेट की तस्वीर ही बदल सकती है. अब देखना ये है कि अंबानी और मित्तल इस चुनौती का कैसे जवाब देंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Viral Video: ‘डेरिंग दादी’ का कारनामा तो देखिए; 8 फीट लंबे सांप को यूं दबोचा, फिर गले…| फिलिस्तीन को अलग मुल्क बनाकर रहेगा सऊदी! इजराइल के खिलाफ अब करने जा रहा ये काम – भारत संपर्क| *सीएम विष्णुदेव साय ने दी बड़ी सौगात, जिले के खर्रा नाला में 6 करोड़ 26 लाख…- भारत संपर्क| 900 करोड़ी एक्ट्रेस को किस बात का है डर? आउटसाइडर्स के स्ट्रगल्स पर तृप्ति डिमरी… – भारत संपर्क| Xiaomi, Redmi और POCO के इन फोन को कंपनी नहीं देगी सॉफ्टवेयर अपडेट, ये है पूरी… – भारत संपर्क