Jio का New Year 2025 प्लान, अनलिमिटेड 5G डेटा और कॉल के साथ ऐसे होगा आपका फायदा – भारत संपर्क

0
Jio का New Year 2025 प्लान, अनलिमिटेड 5G डेटा और कॉल के साथ ऐसे होगा आपका फायदा – भारत संपर्क
Jio का New Year 2025 प्लान, अनलिमिटेड 5G डेटा और कॉल के साथ ऐसे होगा आपका फायदा

रिलायंस जियो ट्रू 5जी सर्विस.

Reliance Jio New Year Welcome Plan 2025: भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने ग्राहकों को नए साल का गिफ्ट दिया है. जियो का 2,025 रुपये वाला न्यू ईयर वेलकम प्लान आपको अनलिमिटेड 5G डेटा और कॉलिंग का बेनिफिट देगा. जियो प्रीपेड यूजर्स इस प्लान का फायदा उठा सकते हैं. यह प्लान आपको न केवल कनेक्टिविटी बल्कि कई डिस्काउंट ऑफर्स का फायदा भी देता है. अगर नए साल पर रिचार्ज कराना है, तो इस प्लान पर गौर किया जा सकता है.

2025 रुपये के रिचार्ज पर आपको शॉपिंग वेबसाइट, फूड डिलीवरी ऐप और फ्लाइट बुकिंग आदि पर 2,150 रुपये की छूट मिल सकती है. इस प्लान से कुछ यूजर्स को सालाना 400 रुपये से ज्यादा की बचत हो सकती है. अगर आप इस रिचार्ज प्लान का फायदा उठाना चाहते हैं तो 11 जनवरी 2025 तक यह रिचार्ज करा सकते हैं.

Jio New Year Plan: अनलिमिटेड 5G डेटा

भारत में जियो के न्यू ईयर वेलकम प्लान की कीमत 2,025 रुपये है. जिस दिन आप यह प्लान खरीदेंगे तब से 200 दिनों तक यह प्लान वैलिड रहेगा. जियो के प्रीपेड यूजर्स 11 जनवरी 2025 तक इस प्लान को खरीद सकते हैं. इसमें अनलिमिटेड 5G डेटा का भी फायदा मिल रहा है, जो हाई-स्पीड इंटरनेट के लिए बढ़िया ऑप्शन है.

ये भी पढ़ें

Jio New Year Plan: फ्री सब्सक्रिप्शन

रिलायंस जियो के न्यू ईयर वेलकम प्लान 2025 में 500GB 4G डेटा या 2.5GB 4G डेटा डेली मिल रहा है. इसके अलावा कस्टमर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉल और एसएमएस का भी फायदा मिलेगा. इस रिचार्ज को कराने पर JioTV, JioCinema और JioCloud का सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा.

Jio New Year Welcome Plan

रिलायंस जियो न्यू ईयर प्लान. (Reliance Jio)

Jio New Year Plan: डिस्काउंट ऑफर्स

न्यू ईयर प्लान के साथ कस्टमर्स 2,150 रुपये के एलिजिबल ब्रांड के कूपन का फायदा उठा सकते हैं. इसमें 500 रुपये का एजियो कूपन शामिल है, जिसे ई-कॉमर्स साइट पर कम से कम 2,500 रुपये की खरीदारी पर भुनाया जा सकता है.

रिलायंस जियो न्यू ईयर वेलकम प्लान के साथ अन्य पार्टनर बेनिफिट्स में 499 रुपये की कम से कम खरीदारी पर स्विगी पर 150 रुपये की छूट मिलेगी. इसके अलावा ईजमाईट्रिप डॉट कॉम मोबाइल ऐप और वेबसाइट पर फ्लाइट बुकिंग पर 1,500 रुपये की छूट भी शामिल है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MP के हॉस्टल में सिलेंडर ब्लास्ट, धू-धू कर जले कमरे, 8 छात्र घायल एक का पैर… – भारत संपर्क| क्रिसमस पर बच्चों को दें ये गिफ्ट, देखते ही चेहरे पर आ जाएगी मुस्कान| तो 2023 में ही मथियास बो की दुल्हनिया बन गई थीं तापसी पन्नू, एक साल तक क्यों… – भारत संपर्क| *बच्चों में जगाया गया बुजुर्गों की सेवा का भाव, डीपीएस प्रायमरी बालाजी में…- भारत संपर्क| Live मैच में दर्दनाक हादसा, एम्बुलेंस में मैदान से बाहर गया खिलाड़ी, फैंस क… – भारत संपर्क