हाईवे पर चल रहा था जिस्म फरोशी का कारोबार, पांच महिलाओं सहित…- भारत संपर्क


आकाश मिश्रा

बिलासपुर के सकरी हाईवे पर अनैतिक गतिविधियों की सूचना लंबे समय से पुलिस को मिल रही थी। पता चला कि देह व्यापार करने वाली कुछ महिलाएं इस रास्ते में सक्रिय थी। ये रात को गुजरने वाले राहगीरो, खासकर ट्रक चालकों को टॉर्च का इशारा कर देह व्यापार के लिए आमंत्रित करती थी। यह भी सूचना मिली थी की5 यह महिला और उनके साथी राहगीरों को डरा धमकाकर अवैध वसूली भी करते हैं।
इसके बाद पुलिस ने नाइट गस्त के दौरान कार्रवाई करते हुए पांच महिलाओं समेत 7 लोगों को गिरफ्तार किया है। फिलहाल सभी आरोपियों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई है। पुलिस इन लोगों के खिलाफ पुख्ता शिकायत की प्रतीक्षा कर रही है, जिसके बाद उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई भी की जाएगी। बिलासपुर से तखतपुर, मुंगेली जाने के दौरान सकरी से गुजरने वाले वाहनों के चालकों के साथ लंबे वक्त से आरोपी अवैध रूप से धन उगाही कर रहे थे।