J&K Board Exam 2025: जम्मू-कश्मीर 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा की डेटशीट जारी,…
जम्मू-कश्मीर बोर्ड परीक्षा का शेड्यूल जारीImage Credit source: Getty Images
जम्मू एंड कश्मीर बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन ने अगले साल होने वाली 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी है. जो भी छात्र इन बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होंगे, वो जम्मू-कश्मीर बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट jkbose.nic.in पर जाकर परीक्षा का टाइमटेबल देख सकते हैं. आधिकारिक डेटशीट में बताया गया है कि केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर के सॉफ्ट जोन क्षेत्रों के लिए हायर सेकेंडरी पार्ट II की परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होगी और 17 मार्च 2025 को खत्म होगी.
परीक्षा एक ही शिफ्ट में सुबह 10 बजे से आयोजित की जाएगी. 12वीं बोर्ड की इस परीक्षा की शुरुआत जीव विज्ञान/सांख्यिकी, राजनीति विज्ञान सांख्यिकी और लेखाशास्त्र (अकाउंटेंसी) के पेपर से होगी और भूगोल, भूगोल/मनोविज्ञान/संगीत/दर्शन/शिक्षा के साथ खत्म होगी.
Jammu Kashmir 10th Board Exam 2025: जम्मू-कश्मीर 10वीं बोर्ड परीक्षा कब?
वहीं, जम्मू-कश्मीर के सॉफ्ट जोन क्षेत्रों के लिए कक्षा 10 या माध्यमिक विद्यालय की परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होगी और 19 मार्च 2025 को खत्म होगी. ये परीक्षा भी एक ही शिफ्ट में दोपहर 1.30 बजे से आयोजित की जाएगी. कक्षा 10 की इस परीक्षा की शुरुआत अतिरिक्त/वैकल्पिक विषयों से होगी और पेंटिंग/कला और ड्राइंग पेपर के साथ खत्म होगी.
ये भी पढ़ें
J&K Board Exam 2025 Datesheet: कैसे डाउनलोड करें डेटशीट?
- सबसे पहले जम्मू-कश्मीर बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन की आधिकारिक वेबसाइट jkbose.nic.in पर जाएं.
- फिर होम पेज पर उपलब्ध 10वीं, 12वीं के लिए JKBOSE डेटशीट 2025 पर क्लिक करें.
- उसके बाद एक नई पीडीएफ फाइल खुलेगी, जहां उम्मीदवार परीक्षा के डेट्स चेक कर सकते हैं.
- अब पेज को डाउनलोड करें और आगे की जरूरत के लिए उसकी हार्ड कॉपी अपने पास जरूर रख लें.
- अधिक जानकारी के लिए परीक्षार्थी जम्मू एंड कश्मीर बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन की आधिकारिक वेबसाइट jkbose.nic.in देख सकते हैं.
Jammu Kashmir 10th Board Exam 2025 Timetable
Jammu Kashmir 12th Board Exam 2025 Timetable
Jammu Kashmir Board Exam 2025: परीक्षा में क्या ले जाएं, क्या नहीं?
जम्मू एंड कश्मीर बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन ने सभी परीक्षार्थियों को सलाह दी है कि वो परीक्षा हॉल में मोबाइल फोन, हेडफोन आदि जैसे किसी भी तरह का इलेक्ट्रॉनिक गैजेट न लाएं. परीक्षार्थी सिर्फ पेन और एडमिट कार्ड ही साथ लेकर सेंटर पर जा सकते हैं.
ये भी पढ़ें: बीपीएससी ने कर दिया ऐलान, दोबारा नहीं होगी 70वीं सिविल सेवा परीक्षा