JKCET 2024 का रिजल्ट जारी, कृष्णा अरुण ने किया टाॅप, ऐसे चेक करें स्कोरकार्ड |…

0
JKCET 2024 का रिजल्ट जारी, कृष्णा अरुण ने किया टाॅप, ऐसे चेक करें स्कोरकार्ड |…
JKCET 2024 का रिजल्ट जारी, कृष्णा अरुण ने किया टाॅप, ऐसे चेक करें स्कोरकार्ड

JKCET 2024 Result परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए गए हैं.Image Credit source: getty images

जम्मू और कश्मीर बोर्ड ऑफ प्रोफेशनल एंट्रेंस एग्जामिनेशन (JKBOPEE) ने जेकेसीईटी 2024 परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है. कैंडिडेट आधिकारिक वेबसाइट jkbopee.gov.in पर जाकर अपने नतीजे चेक कर सकते हैं. रिजल्ट से साथ टाॅपर्स लिस्ट भी जारी की गई है. राज्य-स्तरीय कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 2024 का आयोजन 9 जून 2024 को किया गया था और आंसर-की 9 जून को जारी की गई थी.

कृष्णा अरुण मागोत्रा ​​ने कुल 112.75 स्कोर प्राप्त कर परीक्षा में टाॅप किया है. एग्जाम में सफल अभ्यर्थी जम्मू और कश्मीर में विभिन्न सरकारी और निजी संस्थानों में स्नातक इंजीनियरिंग प्रोग्राम में एडमिशन के लिए अप्लाई कर सकते हैं. अब जल्द ही दाखिले के लिए काउंसलिंग का शेड्यूल जारी किया जाएगा. काउंसलिंग और रिजल्ट से संबंधित अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.

JKCET 2024 Result इन स्टेप्स में करें चेक

  • आधिकारिक वेबसाइट jkbopee.gov.in पर जाएं.
  • अब यहां Notice सेक्शन में JKCET 2024 रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
  • आवेदन संख्या और जन्म तिथि जैसे आवश्यक क्रेडेंशियल्स दर्ज करें.
  • स्कोरकार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
  • अब चेक करें और डाउनलोड करें.

JKCET Result 2024 टाॅप 10 रैंक लिस्ट

  • कृष्णा अरुण मैगोट्रा- 112.75
  • सूर्यश सुमब्रिया- 95.00
  • मालविका ब्लरिया- 93.75
  • माणिक शर्मा- 93.25
  • मानसवी गुप्ता- 89.50
  • राज वर्दान सिंह बिलोव्रिया- 88.75
  • पालश कूल- 88.75
  • वैभव नारायण भंडारी- 85.75
  • अग्रिमा मंगोत्रा- 84.75
  • कृष्णव बदकुलिया- 84.75

क्या था परीक्षा पैटर्न?

पेपर में तीन सेक्शन शामिल थे. भौतिकी, रसायन विज्ञान, और गणित से 180 प्रश्न पूछे गए थे. परीक्षा का समय 3 घंटे का रहा और एग्जाम ऑफलाइन मोड में आयोजित किया गया था. एग्जाम में प्रत्येक गलत जवाब के लिए 0.25 नंबर की माइनस मार्गिंक लागू की गई थी. जिन छात्रों ने 45 प्रतिशत नंबरों के साथ 12वीं साइंस स्ट्रीम की परीक्षा पास की थी. उन्हें एग्जाम में शामिल होने की अनुमति दी गई थी. परीक्षा का आयोजन जारी गाइडलाइंस के तहत किया गया था.

ये भी पढ़ें

ये भी पढ़ें – CTET जुलाई 2024 परीक्षा 7 जुलाई को, जानें कब जारी होगा एडमिट कार्ड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Bigg Boss OTT 3: अरमान मलिक के सपनों पर फिरा पानी, बिग बॉस ने पायल को दिखाया… – भारत संपर्क| Raigarh News: दो पालियों में हुई प्री बीएड व प्री डीएलएड की…- भारत संपर्क| MP राजस्थान के लिए ऐतिहासिक दिन, नदी लिंक प्रोजेक्ट का आगाज, इन जिलों को मि… – भारत संपर्क| KVS Vacancy: केंद्रीय विद्यालय में इन पदों पर वैकेंसी, ऐसे होगा चयन | KVS…| ऑनर किलिंग: WhatsApp चैट देखकर आपे से बाहर हुआ भाई, बहन को 25 बार चाकू से…