JMI RCA Free UPSC Coaching: जामिया की तरफ से UPSC परीक्षा की तैयारी के लिए फ्री…

0
JMI RCA Free UPSC Coaching: जामिया की तरफ से UPSC परीक्षा की तैयारी के लिए फ्री…
JMI RCA Free UPSC Coaching: जामिया की तरफ से UPSC परीक्षा की तैयारी के लिए फ्री में कोचिंग, ऐसे करें आवेदन

UPSC फ्री कोचिंग के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया 18 मार्च से शुरू हो गई है.Image Credit source: PTI

जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी (JMI) की रेजिडेंशियल कोचिंग एकेडमी (RCA) सिविल सेवा प्रीलिम्स कम मेन परीक्षा 2025 की तैयारी के लिए छात्र-छात्रों को फ्री में कोचिंग दे रहा है. इच्छुक उम्मीदवारों को इसका लाभ उठाने के लिए जामिया की आधिकारिक वेबसाइट www.jmicoe.in पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा. यूपीएससी फ्री कोचिंग 2024 के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया 18 मार्च से शुरू हो गई है.

रेजिडेंशियल कोचिंग एकेडमी के जारी नोटिफिकेशन के अुनसार, फ्री कोचिंग का लाभ केवल अल्पसंख्यक, एससी, एसटी और महिला वर्ग के उम्मीदवारों को मिल सकता है. दूसरे वर्ग के उम्मीदवार इस कोचिंग का लाभ नहीं उठा सकते हैं. फ्री कोचिंग पाने के लिए उम्मीदवारों की एट्रेंस एग्जाम और इंटरव्यू होगा.

एट्रेंस एग्जाम का पैटर्न कैसे होगा

बैचलर डिग्री रखने वाले उम्मीदवार इस प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को पहले लिखित परीक्षा पास करनी होगी. परीक्षा में जनरल स्टडीज और एस्से राइटिंग के प्रश्न होंगे. उम्मीदवारों को अंग्रेजी/हिंदी/उर्दू में विकल्प मिलेगा. जनरल स्टडीज के प्रश्न ऑब्जेक्टिव टाइप के होंगे और 2 घंटे का समय मिलेगा. एस्से राइटिंग के लिए 1 घंटे का समय मिलेगा. प्रवेश परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग का भी प्रावधान है. गलत उत्तर देने पर एक-तिहाई अंक काट लिए जाएंगे.

दोनों पेपर एक ही दिन आयोजित होंगे. आरसीए कोचिंग के परीक्षा दिल्ली, श्रीनगर, जम्म, हैदराबाद, लखनऊ, गुवाहाटी, पटना, बेंगलुरु और केरल में आयोजित की जाएगी.

इस साल हैं 100 सीट

आवेदन करते समय 950 रुपए की फीस भी देनी होगी. होस्टल के लिए मेंटेनेंस चार्ज देना होगा जो 1 हजार रुपए प्रति महीना होगा. चुने हुए उम्मीदवारों को क्लास, टेस्ट सीरीज और माॅक इंटरव्यू की सुविधा भी दी जाएगी. जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी (JMI) लंबे समय से यूपीएससी की फ्री कोचिंग दे रही है. नोटिफिकेशन के अनुसार, इस साल 100 सीट उपलब्ध है.

जरूरी तारीखें

  • आवेदन करने की शुरूआत – 18 मार्च, 2024
  • आवेदन करने की आखिरी डेट- 19 मई, 2024
  • एट्रेंस एग्जाम – 1 जून, 2024
  • एट्रेंस एग्जाम का रिजल्ट (संभावित) – 20 जून, 2024
  • इंटरव्यू (संभावित) – 20 जून, 2024
  • फाइनल रिजल्ट (संभावित) – 12 जुलाई, 2024
  • एडमिशन लेने की आखिरी डेट – 22 जुलाई,2024
  • वेटिंग लिस्ट वाले उम्मीदवारों के एडमिशन की आखिरी डेट – 30 जुलाई,2024
  • क्लास (ओरिएंटेशन) – 31 जुलाई, 2024

एट्रेंस एग्जाम में दो पेपर होंगे- पेपर 1 (जनरल स्टडीज) और पेपर 2 (एस्से). पेपर 1 सुबह 10 से 12 बजे तक होगा. पेपर 2 सुबह 12 से 1 बजे तक होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

भारतीयों का फेवरेट सरसों का तेल अमेरिका में है बैन, जानें ऐसा क्यों? | Why…| Bigg Boss OTT 3: तुम एल्विश यादव को लड़कियों से….लव के बारे में ये क्या बोल गए… – भारत संपर्क| नीलोफर बनी निकिता, रहमान बना हीरालाल…इंदौर में 20 मुसलमानों की हुई घर वाप… – भारत संपर्क| Raigarh News: मां मंगला की बस ने बाइक सवार तीन लोगों को लिया चपटे…- भारत संपर्क| *206.17 लाख की लागत से बनेगा सीएम कैंप कार्यालय का भवन, सीएम मैडम ने किया…- भारत संपर्क