JNU देश का सबसे अधिक रैंक वाला विश्वविद्यालय, जानें DU और IIT बॉम्बे किस नंबर पर…

0
JNU देश का सबसे अधिक रैंक वाला विश्वविद्यालय, जानें DU और IIT बॉम्बे किस नंबर पर…
JNU देश का सबसे अधिक रैंक वाला विश्वविद्यालय, जानें DU और IIT बॉम्बे किस नंबर पर

Qs World University Ranking 2024 विषय के आधार पर जारी की गई है.Image Credit source: freepik

विषय के आधार पर क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2024 की लिस्ट जारी कर दी गई है. रैंकिंग में रिकॉर्ड 1,559 संस्थान शामिल हैं, जिसमें पहली बार भारत के 69 विश्वविद्यालय शामिल हैं. रैंकिंग लिस्ट वैश्विक उच्च शिक्षा विशेषज्ञ क्यूएस क्वाक्वेरेली साइमंड्स की ओर से जारी की गई है. भारतीय विश्वविद्यालयों ने विषय के आधार पर क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2024 में मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई है. इस साल रिकॉर्ड तोड़ 69 भारतीय विश्वविद्यालयों ने कुल 424 प्रविष्टियों के साथ रैंकिंग में स्थान हासिल किया है. यह पिछले वर्ष की 355 प्रविष्टियों से 19.4% की वृद्धि दर्शाता है.

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय ने वैश्विक रैंकिंग में एक बड़ी प्रगति की है (विकास अध्ययन के लिए) 20वें नंबर पर है. इसी के साथ जेएनयू विषय के आधार पर क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2024 में भारत का सर्वोच्च रैंक वाला विश्वविद्यालय बन गया है. पिछले वर्ष की तुलना में इस बार 72% भारतीय प्रविष्टियां नई हैं. यह कुल मिलाकर भारत के लिए साल दर साल 17% का महत्वपूर्ण सुधार दर्शाता है.

ये भी पढ़े – Bihar NMMS Result 2024 घोषित, ऐसे करें चेक

किस नंबर पर DU और IIT?

विषय के आधार पर क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2024 में कई भारतीय संस्थानों ने मजबूत उपस्थिति दर्ज की है, जिसमें दिल्ली विश्वविद्यालय प्रभावशाली 30 प्रविष्टियों के साथ रैंकिंग में शामिल हैं. आईआईटी बॉम्बे (28 प्रविष्टियां) और आईआईटी खड़गपुर (27 प्रविष्टियां) के साथ रैंकिंग लिस्ट में शामिल हैं.आईआईटी मद्रास (22 प्रविष्टियां) और आईआईटी दिल्ली (19 प्रविष्टियां) के साथ रैंकिंग में स्थान बनाया है. वहीं आईआईटी दिल्ली 19 प्रविष्टियों के साथ पांचवें स्थान पर रहा.

किस नंबर पर IIM?

लिस्ट में IIM अहमदाबाद व्यवसाय और प्रबंधन अध्ययन के लिए 22वें स्थान पर शामिल है. वहीं सविता इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एंड टेक्निकल साइंसेज (मानित विश्वविद्यालय) ने दंत चिकित्सा में विश्व स्तर पर 24वां स्थान हासिल किया है. संगीत ने एक रैंक वाले विषय के रूप में अपनी शुरुआत की है, जबकि लगातार विकसित हो रही डेटा साइंस और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस श्रेणी में 51 नए संस्थानों को शामिल किया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

‘मंदिर से फैलता है अंधविश्वास और पाखंड’… RJD विधायक फतेह बहादुर का…| गैंगस्टर और स्कैमर्स करते हैं इस ऐप को सबसे ज्यादा पसंद, पुलिस भी नहीं कर पाती… – भारत संपर्क| जाको राखे साइयां…! स्कॉर्पियो से हुई बाइक वाले की जोरदार टक्कर, हुआ ऐसा चमत्कार बच…| RRB Technician Admit Card: रेलवे टेक्नीशियन परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, ऐसे…| IND vs AUS Live: भारत को लगा 5वां झटका, रोहित शर्मा 10 रन बनाकर आउट – भारत संपर्क