JNVST Class 6 Admission 2025 Registration: नवोदय विद्यालय कक्षा 6 एडमिशन के लिए…


प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट 29 जुलाई है.
Image Credit source: getty images
जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 6 में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट कल है. ऐसे में जिन अभिभावकों ने अभी तक दाखिले के लिए आवेदन नहीं किया है. वह नवोदय विद्यायलय समिति की आधिकारिक वेबसाइट cbseitms.rcil.gov.in/nvs पर जाकर 29 जुलाई तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. एडमिशन प्रवेश परीक्षा में प्राप्त नंबरों के आधार पर मेरिट के जरिए किया जाएगा.
क्लास 6 में दाखिले के लिए आवेदन करने वाले छात्र का जन्म 1 मई, 2014 से पहले और 31 जुलाई के बाद नहीं होना चाहिए. एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन दो चरणों में किया जाएगा. एग्जाम का पहला फेज 13 दिसंबर 2025 के लिए निर्धारित है. उसके बाद दूसरा चरण आयोजन किया जाएगा. एग्जाम का आयोजन देश भर में निर्धारित किए गए विभिन्न केंद्रों पर होगा.
JNVST Class 6 Admission 2025 Registration: ऐसे करें एडमिशन के लिए आवेदन
- आधिकारिक वेबसाइट cbseitms.rcil.gov.in/nvs पर जाएं.
- होम पेज पर दिए गए क्लास 6 एडमिशन रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें.
- डिटेल दर्ज कर रजिस्ट्रेशन करें और एप्लीकेशन फाॅर्म भरें.
- आवश्यक डाॅक्यूमेंट्स अपलोड करें और फीस जमा कर सबमिट करें.
JNVST Class 6 Admission 2025 Exam Pattern: क्या है प्रवेश परीक्षा का पैटर्न?
दाखिले के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षा में कुल 100 नंबरों के 80 प्रश्न पूछे जाएंगे. पेपर कुल 3 सेक्शन में होगा. प्रवेश परीक्षा का पहला चरण आंध्र प्रदेश, असम, अरुणाचल प्रदेश (डिबांग घाटी और तवांग जिलों को छोड़कर), बिहार, छत्तीसगढ़, गोवा, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश (चाम्बा, किन्नार, मंडी, सर्मोर, सोलु, कुल्लू और शिमलु. जम्मू-आई, जम्मू-II, सांबा और उधमपुर) झारखंड, केरल, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, मणिपुर, उड़ीसा, पंजाब, राजस्थान, त्रिपुरा, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और वेजिलिंग, यूनिंड्रिटिज़) चंडीगढ़, दादर और नगर हवेली, दमन और दीव, दिल्ली, लक्षद्वीप और पुदुचेरी मे में निर्धारित केंद्रों पर आयोजित किया जाएगा. अधिक जानकारी के लिए अभिभावक समिति की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी डिटेल नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें – नीट यूजी 2025 काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन डेट बढ़ी आगे, इस तारीख तक कर सकते हैं अप्लाई