Job Tips for Freshers: रिज्यूमे से लेकर इंटरव्यू तक… इन 11 टिप्स से आसानी से…


रहें अपडेट…Image Credit source: pexels
Fresher Jobs Tips: आज के दौर में नौकरी पाना आसान काम नहीं है. एक तरफ सरकारी नौकरियों पाना मुश्किल से मुश्किल होता जा रहा है तो वहीं प्रेशर्स के लिए नौकरियों के इंटरव्यू तक पहुंच पाना भी बेहद मुश्किल होता है. कुल जमा अभी-अभी कॉलेज से निकले युवाओं को पहली नाैकरी के लिए बेहत मेहनत करनी पड़ती है.
इन हालातों को देखकर घबराने की जरूरत नहीं है. अगर सही तरीका अपनाया जाए तो नौकरी पाना आसान हो सकता है. आज हम आपको नौकरी ढूंढने के कुछ खास नियम बताएंगे, जिन्हें अपनाकर आप अपनी मनपसंद नौकरी पा सकते हैं.
नौकरी के लिए करें ये काम
- अपने लक्ष्य तय करें: नौकरी की तलाश शुरू करने से पहले यह सोचना जरूरी है कि आपको किस तरह की नौकरी चाहिए. अपने छोटे और बड़े करियर के लक्ष्य तय करें. अपनी पसंद और काबिलियत के बारे में सोचें.
- ऑनलाइन पहचान बनाएं: आज के समय में ऑनलाइन पहचान बहुत मायने रखती है. अपनी प्रोफाइल को अपडेटेड और शानदार बनाएं. इसमें अपनी काबिलियत, अनुभव और उपलब्धियों के बारे में लिखें. अगर हो सके तो अपनी काम को दिखाने के लिए एक वेबसाइट या ऑनलाइन पोर्टफोलियो भी बनाएं.
- रिज्यूमे और कवर लेटर हो खास : हर नौकरी के लिए एक ही रिज्यूमे भेजने की गलती न करें. हर आवेदन के लिए अपना रिज्यूमे और कवर लेटर अलग से बनाएं. जिस नौकरी के लिए आप अप्लाई कर रहे हैं, उससे जुड़ी अपनी उपलब्धियां, अनुभव और काबिलियत को खास तौर पर बताएं. आप इंटर्नशिप और कॉलेज के दौरान किए गए कामों के बारे में भी लिख सकते हैं, जो आपकी काबिलियत को दिखाते हैं. लिखते समय आसान भाषा का इस्तेमाल करना चाहिए.
- लोगों से मिलें और मदद लें: नौकरी पाने के लिए अपने फील्ड के जानकारों से मिलें और उनसे सलाह लें. अपने दोस्तों, परिवार और टीचर्स से भी नौकरी की जानकारी मांगें. लोगों की मदद से आपको नौकरी मिलने की संभावना बहुत बढ़ जाती है.
- इंटरव्यू की तैयारी करें: इंटरव्यू देने जाने में कई बार लोग घबरा जाते हैं. इसलिए किसी दोस्त या टीचर के साथ मिलकर इंटरव्यू के सवालों के जवाब देने की प्रैक्टिस करें. इंटरव्यू लेने वाले से सवाल पूछने के लिए भी तैयार रहें.
- इंटरव्यू के दौरान प्रोफेशनल रहें : कई बार इंटरव्यू के दौरान कैंडिडेट्स ऐसे कपड़ों का चुनाव करते हैं, जो भड़कीले दिखते हैं. इंटरव्यू जाते समय कपड़े, चलने, बैठने और बात करने के तरीके पर विशेष तौर पर ध्यान दें. हमेशा सभ्य भाषा का इस्तेमाल करें और आई-टु-आई कॉन्टैक्ट करके सवालों का जवाब दें.
ये काम बिलकुल न करें
- अपने विकल्प सीमित न करें: सिर्फ एक ही तरह की नौकरी या कंपनी में जाने के बारे में न सोचें. एक नए व्यक्ति के तौर पर, आपको कई नए अनुभव और मौके मिल सकते हैं. इसलिए, दिमाग खुला रखें और नई चीजें आजमाने के लिए तैयार रहें.
- बिना मतलब की नौकरियों में आवेदन न करें: बिना सोचे-समझे हर नौकरी में आवेदन भेजना बेकार है. इससे सिर्फ समय बर्बाद होगा. अच्छी नौकरी पाने के लिए जरूरी है कि आप उन्हीं नौकरियों के लिए आवेदन करें, जो आपकी योग्यता और लक्ष्य से मेल खाती हैं.
- रिज्यूमे में झूठ न लिखें: अपने रिज्यूमे में झूठ या बढ़ा-चढ़ाकर कुछ न लिखें, क्योंकि कंपनियां जांच कर सकती हैं. इससे आपका नाम खराब हो सकता है और आपको नौकरी नहीं मिलेगी.
- खुद को अपडेट रखें: इंटरव्यू की तैयारी न करने से नौकरी मिलने की संभावना बहुत कम हो जाती है. इसलिए, बार-बार पूछे जाने वाले सवालों का जवाब तैयार करें. अगर आप बिना तैयारी के जाते हैं तो यह लापरवाही दिखाता है.
- रिजेक्शन से निराश न हों: नौकरी की तलाश में रिजेक्शन मिलना आम बात है. इससे निराश न हों. इसे एक सीखने का मौका समझें. अपनी काबिलियत को सुधारते रहें और नौकरी ढूंढने के नए-नए तरीके अपनाएं.
ये भी पढ़ें-कॉलेज ड्रॉपआउट सफीना ने शुरू किया एजुकेट गर्ल्स, 20 लाख लड़कियों का स्कूल में कराया दाखिला, अब मिलेगा एशिया का नोबेल पुरस्कार