NABARD में 10वीं पास के लिए निकली नौकरी, सैलरी 35 हजार महीना, जानें योग्यता

0
NABARD में 10वीं पास के लिए निकली नौकरी, सैलरी 35 हजार महीना, जानें योग्यता
NABARD में 10वीं पास के लिए निकली नौकरी, सैलरी 35 हजार महीना, जानें योग्यता

यहां 10वीं पास के लिए निकली सरकारी नौकरीImage Credit source: Getty Images

नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट यानी नाबार्ड (NABARD) में ऑफिस अटेंडेंट- ग्रुप सी के पदों पर भर्तियां निकली हैं, जिसके लिए उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं. इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 108 पदों पर भर्तियां होनी हैं. 10वीं पास करने के बाद सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए यह एक शानदार मौका है. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 2 अक्टूबर से शुरू होगी और लास्ट डेट 21 अक्टूबर है. उम्मीदवार नाबार्ड का ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

NABARD Recruitment 2024: कैसे करें आवेदन?

  • सबसे पहले नाबार्ड की आधिकारिक वेबसाइट के करियर पेज पर जाएं.
  • फिर नाबार्ड ऑफिस अटेंडेंट भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें.
  • अब न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें और जरूरी डिटेल्स भरें.
  • उसके बाद खुद को रजिस्टर्ड करें.
  • रजिस्ट्रेशन के बाद दिए गए क्रेडेंशियल के साथ लॉगिन करें.
  • फिर अपने आवेदन पत्र को ध्यान से भरें और दर्ज किए गए सभी डिटेल्स की जांच कर लें.
  • अब डिटेल्स को सेव कर लें और आगे बढ़ें.
  • फिर फोटोग्राफ और साइन जैसे जरूरी डॉक्यूमेंट्स को बताए गए फॉर्मेट में अपलोड करें.
  • सभी डिटेल्स को वैरिफाई करें और आवेदन पत्र को जमा कर दें.

NABARD Vacancy 2024: आवेदन शुल्क कितना है?

एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी/ईएक्सएस के लिए कोई भी आवेदन शुल्क नहीं है, लेकिन उन्हें 50 रुपये का सूचना शुल्क जरूर देना होगा. वहीं, अन्य कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 400 रुपये है और 50 रुपये का सूचना शुल्क भी उन्हें देना होगा यानी कुल मिलाकर उन्हें 450 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा.

NABARD Jobs 2024: पात्रता मानदंड क्या हैं?

इस पद पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों को उस राज्य/क्षेत्रीय कार्यालय के अंतर्गत आने वाले संबंधित राज्य/केंद्र शासित प्रदेश से 10वीं पास होना चाहिए, जिसके लिए वह आवेदन कर रहे हैं. वहीं, भूतपूर्व सैनिकों को 10वीं कक्षा पास होना चाहिए और कम से कम 15 साल तक की सेवा भी जरूरी है. वहीं, ऑफिस अटेंडेंट पद के लिए उम्मीदवारों की उम्र सीमा 18 से 30 साल निर्धारित की गई है, जबकि आरक्षित कैटेगरी को उम्र सीमा में छूट भी दी गई है.

ये भी पढ़ें

NABARD Recruitment 2024: चयन प्रक्रिया और सैलरी क्या है?

नाबार्ड में ऑफिस अटेंडेंट पद के लिए उम्मीदवारों का चयन दो चरण की परीक्षा के बाद किया जाएगा, जिसमें एक ऑनलाइन परीक्षा और एक लैंग्वेज प्रॉफिसिएंसी टेस्ट यानी भाषा प्रवीणता परीक्षा (एलपीटी) शामिल है. इसके लिए चयनित उम्मीदवारों को हर महीने 35 हजार रुपये सैलरी मिलेगी.

अधिक जानकारी के लिए आप नाबार्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.nabard.org देख सकते हैं.

ये भी पढ़ें: RRB Railway टेक्नीशियन भर्ती के लिए आवेदन का एक और मौका, इस डेट से करें अप्लाई, भरे जानें हैं 14298 पद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

9 एकड़ के तालाब से 50 एकड़ खेत की सिंचाई – भारत संपर्क न्यूज़ …| *मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने डॉ एनएल थवाईत को दी श्रद्धांजलि*- भारत संपर्क| सुपर मॉम प्रोग्राम से गया समाज को अच्छा संदेश नेहा, मायरा और दीप्ति, अपूर्वा विजेता – भारत संपर्क न्यूज़ …| देवी अहिल्या बाई ने सनातन संस्कृति की ध्वजा फहराई… पुणे में बोले CM मोहन … – भारत संपर्क| आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष की पत्रकार वार्ता, फर्जी…- भारत संपर्क