राष्ट्रीय रग्बी चैंपियनशिप में जौहर दिखाएंगे जिले के तीन…- भारत संपर्क
राष्ट्रीय रग्बी चैंपियनशिप में जौहर दिखाएंगे जिले के तीन युवा
कोरबा। उड़ीसा के भुवनेश्वर में 25 से 28 मार्च तक आयोजित हो रहे नेशनल रग्बी (फुटबाल) चैंपियनशिप में छत्तीसगढ़ की टीम में जिले के तीन युवा भी चयनित हुए हैं। जो अपना जौहर दिखाएंगे। जिले के लिए भले ही रग्बी का खेल नया हो लेकिन पाली ब्लॉक के मुख्यालय में रग्बी की एक पौध (टीम) जन्म ले चुकी है। जो विगत 2 वर्ष से नियमित रूप से पाली के मिनी स्टेडियम में अभ्यास में लगातार जुटी हुई है। इनमें महिला व पुरुष वर्ग दोनों की टीम हैं। जो जिला, राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर अपने खेल का जौहर दिखा चुके हैं। पाली ब्लॉक ही नहीं जिले को भी गौरवांवित कर रहे हैं। उड़ीसा में हो रहे नेशनल रग्बी चैंपियनशिप में भी छत्तीसगढ़ की टीम में जिले के तीन युवा खिलाड़ी ओम प्रकाश यादव पिता मनीराम, विश्वजीत पिता बंधन सिंह और इंद्र लाल यादव पिता दादू लाल यादव का चयन हुआ है। जो छत्तीसगढ़ की टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। ये तीनों ही खिलाड़ी पाली ब्लॉक के हैं। शनिवार देर शाम रायपुर कैम्प से ओडिशा के लिए रवाना हुए। क्षेत्र के खेल प्रेमियों और जनप्रतिनिधियों ने खिलाडिय़ों को उत्कृष्ट प्रदर्शन की शुभकामनाएं और बधाई दी है।