स्वतंत्रता दिवस राष्ट्रीय समारोह में शामिल होने केएन कॉलेज…- भारत संपर्क

0

स्वतंत्रता दिवस राष्ट्रीय समारोह में शामिल होने केएन कॉलेज की छात्रा वर्णिता जाएगी दिल्ली, अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर का करेगी प्रतिनिधित्व

 

कोरबा। भारत की राजधानी नई दिल्ली में 15 अगस्त को आयोजित होने वाले स्वतंत्रता दिवस के राष्ट्रीय समारोह में शामिल होने कमला नेहरू महाविद्यालय कोरबा की प्रतिभावान छात्रा वर्णिता सीमा दिल्ली जाएंगी। महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयंसेविका वर्णिता सीमा बखला अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर का प्रतिनिधित्व करेंगी। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार ने उन्हें आमंत्रित किया है। वर्णिता इस महाविद्यालय में एमए एजुकेशन द्वितीय सेमेस्टर की छात्रा हैं।
जशपुर जिले के मनोरा ब्लॉक के पंडरशीली गांव के सुदर्शन बाकला की सुपुत्री वर्णिता सीमा बखला कमला नेहरू महाविद्यालय में एमए एजुकेशन द्वितीय सेमेस्टर की छात्रा है। वह विगत तीन वर्षों से राष्ट्रीय सेवा योजना की कर्मठ स्वयं सेविका है। रासेयो जिला संगठक वाय के तिवारी के निर्देशन में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम, हर घर तिरंगा अभियान, अमृत कलश यात्रा तथा गोदग्राम भादा में हसदेव अमृत वाटिका के निर्माण तथा पौधों की सुरक्षा में अनवरत सहयोग करने के लिए अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय के कार्यक्रम समन्वयक डॉ मनोज सिन्हा के द्वारा स्वतंत्रता दिवस समारोह में सहभागिता के लिए चयन किया गया है। नई दिल्ली के लाल किले में आयोजित स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में पहली बार राष्ट्रीय सेवा योजना के 200 स्वयंसेवक भाग लेंगे, जिसमें वर्णित सीमा बखला भी शामिल है ये अतिथि के रूप में समारोह का हिस्सा होंगी। चयनित स्वयंसेवकों के आने- जाने ठहरने आदि की व्यवस्था युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा किया जा रहा है। छात्र 12 अगस्त को नई दिल्ली के लिए रवाना होगी। वर्णिता पूर्व गणतंत्र दिवस परेड शिविर 2023 में हरिद्वार (उत्तराखंड) में अटल बिहारी बाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं। स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में चयनित होने पर अटल बिहारी वाजपेयी विवि के कुलपति आचार्य अरुण दिवाकर नाथ बाजपेयी, महाविद्यालय प्रशासन समिति के अध्यक्ष किशोर शर्मा, उपाध्यक्ष डॉ आर सी पाण्डेय, सचिव सुरेन्द्र लांबा, सह सचिव उमेश लांबा समिति के सदस्यों, प्राचार्य डॉ प्रशांत बोपापुरकर, रासेयो जिला संगठक वाय के तिवारी कार्यक्रम अधिकारी गोविन्द माधव उपाध्याय, श्रीमती प्रीति द्विवेदी रासेयो कार्यालय सहायक अमृत श्रीवास्तव महाविद्यालय के प्राध्यापकों कर्मचारी तथा राष्ट्रीय सेवा योजना एल्यूमिनी के अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल सदस्य राजकुमार चंद्रा, अजय साहू खगेन्द्र श्रीवास, भावना जायसवाल, विकास नामदेव, विकास सिंह आदि ने अपनी शुभकामनाएं एवं आशीर्वाद प्रेषित किया है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ऑपरेशन ‘प्रहार’ के तहत ऑनलाइन सट्टा वसूली करने वाला आरोपी…- भारत संपर्क| आमने-सामने भाई-भाई… अजय देवगन से भिड़ेंगे Sanjay Dutt, अक्षय कुमार से बचकर… – भारत संपर्क| इस पाकिस्तानी बल्लेबाज ने PSL में गाड़ा झंडा, 9 पारियों में ठोका चौथा शतक, … – भारत संपर्क| Viral: बाथरूम सिंगर तो सुना होगा, आज पाइप सिंगर भी देख लीजिए; बंदे ने सुरीली आवाज से…| 15 अप्रैल का इतिहास: 6 बैंकों का राष्ट्रीयकरण, GATT समझौते पर साइन… जानें और…