समग्र शिक्षा बिल्हा बिलासपुर और अवर एम फाउंडेशन के संयुक्त…- भारत संपर्क

0
समग्र शिक्षा बिल्हा बिलासपुर और अवर एम फाउंडेशन के संयुक्त…- भारत संपर्क

बिलासपुर, छत्तीसगढ़:

ईश्वर ने मनुष्य को सबसे बड़े उपहार के रूप में नेत्र प्रदान किया है जिसके द्वारा हम दुनियां को देखते है और जीवन का आनंद लेते हैं किंतु कभी कभी आंखों में दिक्कत आने पर हमें कई प्रकार के समस्याओं का सामना करना पड़ता है इन्हीं बातों को ध्यान में रखकर नेत्रों के उचित देखभाल और उपचार हेतु अवर एम फाउंडेशन और समग्र शिक्षा बिल्हा,बिलासपुर के द्वारा बिल्हा विकाखंड के शहरी क्षेत्रों के विद्यालयों में स्वास्थ्य संबंधी उल्लेखनीय कार्य किया जा रहा है जिसमें समग्र शिक्षा बिल्हा बिलासपुर के शहरी समन्वयक वासुदेव पाण्डेय और अवर एम फाउंडेशन के सी.ई.ओ.निशा मन्दानी अग्रणी भूमिका निभा रहे है, इसी कड़ी में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिरगिट्टी और तिफरा के साथ नवीन प्राथमिक विद्यालय मन्नाडोल में शिविर आयोजित किया गया, जिसमें छात्रों और पालकों का निशुल्क नेत्र जांच के साथ ही चश्मे वितरित किए गए।
इसका उद्देश्य छात्रों को उनकी दृष्टि संबंधी समस्याओं का समाधान प्रदान करना और उनकी शैक्षिक प्रगति में मदद करना है जिससे वे बिना किसी अवरोध के अच्छे से अध्यापन कार्य कर सकें और इस कार्य में स्वास्थ्य विभाग का महत्वपूर्ण सहयोग मिल रहा है नेत्र सहायक अभिषेक कौशिक,अंजली पटेल और सविता सोनवानी के द्वारा लगभग दो हजार बच्चों और अभिभावकों का नेत्र जांच कर उचित परामर्श दिया जा रहा है आज के कार्यक्रम के बीच ही अवर एम फाउंडेशन के दानदाता श्री मती हरी देवी जी का निधन हो गया जिन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

ज्ञात हो कि अवर एम फाउंडेशन के द्वारा विश्वभर के 6 देशों में सामाजिक कार्य किया जा रहा है और पिछले वर्ष शासकीय प्राथमिक शाला मन्नाडोल के जीर्णोद्धार और मूलभूत सुविधाओं को प्रदान करने के संबंध में सहमति हुई है अभी कार्य प्रगति पर है और दिसंबर तक पूर्ण होना है। विगत दो दिनों से चलने वाली इस शिविर के आयोजन में अवर एम फाउंडेशन से अश्वनी राजपूत, संबंधित शाला के प्राचार्य श्री रवि दुबे,अजीत कुजूर,प्रधान पाठक रथ राम श्रीवास शिक्षक अरुण पाण्डेय, जय कौशिक,सत्येंद्र श्रीवास सहित विद्यालय के समस्त शिक्षकों का विशेष सहयोग रहा उपस्थित पालकों ने समग्र शिक्षा बिल्हा शहरी और अवर एम फाउंडेशन को इस पहल के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।

कार्यक्रम के प्रायोजक फर्स्ट साईट ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

गर्मियों में ज्यादा पसीना बनता है शर्मिंदगी की वजह? ये टिप्स कर लें फॉलो| राजस्थान के खिलाड़ी इस मामले में दोषी करार, संजू सैमसन को मिली बड़ी सजा, गु… – भारत संपर्क| दो मुस्लिम पतियों को तलाक देकर हिंदू पति के घर आई शबनम, देखते ही ससुर जी ने कह डाली…| मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने गृह विभाग की ली समीक्षा बैठक – भारत संपर्क न्यूज़ …| *सड़क निर्माण कार्य के गुणवत्ता में किसी भी प्रकार का नहीं किया जाएगा समझौता…- भारत संपर्क