सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने संयुक्त टीम ने किया निरीक्षण…- भारत संपर्क

0
सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने संयुक्त टीम ने किया निरीक्षण…- भारत संपर्क

बिलासपुर, 28 अप्रैल 2025 —
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह के दिशा-निर्देश पर बिलासपुर जिले में सड़क दुर्घटनाओं की समीक्षा एवं विश्लेषण के लिए गठित संयुक्त टीम एक्शन मोड में आ गई है। टीम द्वारा जिले के चिन्हित ब्लैक स्पॉट्स का गहन निरीक्षण किया गया तथा शीघ्र ही बिंदुवार सुधारात्मक विस्तृत रिपोर्ट वरिष्ठ कार्यालय को सौंपने की तैयारी की जा रही है।

निरीक्षण के दौरान टीम ने सड़क सुरक्षा ऑडिट करते हुए दुर्घटना संभावित स्थानों की पहचान कर वहां सुरक्षात्मक उपायों की सिफारिशें की हैं। इस दौरान अवैध अतिक्रमण कर सड़क सुरक्षा को खतरे में डालने वाले व्यवसायों पर कठोर कार्रवाई करने के निर्देश भी जारी किए गए हैं। प्रमुख मार्गों पर यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले व्यापारियों को नोटिस थमाए जा रहे हैं।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) रामगोपाल करियारे के नेतृत्व में लगातार नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसके बावजूद नागरिकों द्वारा लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाए जाने से न केवल स्वयं बल्कि अन्य निर्दोष वाहन चालकों के लिए भी जोखिम उत्पन्न हो रहा है। इसी के मद्देनजर सड़क दुर्घटनाओं के वास्तविक कारणों का पता लगाकर सुधारात्मक कदम उठाने के लिए विभिन्न विभागों की संयुक्त टीम का गठन किया गया है, जिसमें यातायात पुलिस, नेशनल हाईवे अथॉरिटी, पीडब्ल्यूडी, ग्रामीण सड़क विभाग, फॉरेस्ट विभाग, नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग शामिल हैं।

टीम द्वारा आज जिले के छह बड़े ब्लैक स्पॉट्स — मस्तूरी तिराहा, भदौरा मोड़, सेंदरी चौक, जाली मोड़, पंथी और जांजी मोड़ का निरीक्षण किया गया। पिछले तीन वर्षों में इन स्थानों पर पांच या अधिक दुर्घटनाएं दर्ज हुई हैं। निरीक्षण के दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधियों, ग्रामीणों एवं विभागीय अधिकारियों की उपस्थिति में सूक्ष्म अवलोकन कर समाधान तैयार किए गए।

निरीक्षण के दौरान टीम ने पाया कि कई स्थानों पर सड़क किनारे अवैध ढाबे, होटल, पान ठेले आदि अतिक्रमण कर रहे हैं, जिससे सड़क सुरक्षा बाधित हो रही है। इसके अलावा नेशनल हाईवे पर डिवाइडर से अवैध रूप से क्रॉसिंग की जा रही है, जिससे दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है। ऐसे स्थलों पर रेलिंग लगाने, रंबल स्ट्रिप्स एवं ब्रेकर लगाने के सुझाव भी दिए गए हैं। साथ ही पेट्रोल पंप संचालकों को समुचित पार्किंग व्यवस्था करने और आवश्यक सुरक्षा संकेतक लगाने के निर्देश दिए गए हैं।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने निर्देश दिया है कि सभी संबंधित विभाग अपने कार्य शीघ्र पूर्ण करें और भविष्य में भी ब्लैक स्पॉट्स की नियमित निगरानी की जाए। आज के निरीक्षण में जिला यातायात पुलिस, एनएचएआई भोपाल एवं स्थानीय अधिकारी, पीडब्ल्यूडी के एसडीओ, थाना प्रभारी, वन विभाग, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी तथा जनप्रतिनिधि एवं नागरिकगण भी उपस्थित रहे।


Post Views: 2

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

उद्योग मंत्री ने क्षत्रिय राठौर समाज के भवन के विकास कार्यों…- भारत संपर्क| पाकिस्तानियों की हरकत से हानिया आमिर को करोड़ों का नुकसान, इंडियन फिल्म से… – भारत संपर्क| राजस्थान में पुलिस कांस्टेबल की बंपर भर्ती, अभी जान लें कब और कैसे करना है…| 96 घंटे, 150 बारातियों से पूछताछ… बच्ची को रसगुल्ला का लालच देकर रेप करने… – भारत संपर्क| अब बिहार में नहीं खा सकेंगे मछली! नीतीश सरकार ने पकड़ने पर लगाया बैन, क्यों…