गेवरा में संयुक्त ट्रेड यूनियन 11 अगस्त से करेगा क्रमिक भूख…- भारत संपर्क
गेवरा में संयुक्त ट्रेड यूनियन 11 अगस्त से करेगा क्रमिक भूख हड़ताल, 20 सूत्रीय मांगों के निराकरण नहीं होने से आक्रोश
कोरबा। एसईसीएल के गेवरा प्रोजेक्ट के श्रमिक संगठनों ने हड़ताल की चेतावनी दी है। संयुक्त केन्द्रीय श्रमिक संगठन एचएमएस, एटक, इंटक और सीटू की ओर से एसईसीएल गेवरा प्रोजेक्ट के महाप्रबंधक को अपनी मांगों को लेकर पत्र दिया गया है। मांगे पूरी नहीं होने पर हड़ताल की चेतावनी दी है।
श्रमिक संगठनों ने बताया कि उन्होंने 28 मई को महाप्रबंधक को पत्र लिखकर अपनी श्रमिक हितों से जुडे 20 सूत्रीय मांगों के निराकरण के लिए बैठक करने का आग्रह किया था। लेकिन अभी तक इसका कोई निराकरण नहीं हुआ है। श्रमिक संगठनों ने बताया कि वे 11 अगस्त से क्रमिक भूख हड़ताल शुरू करेंगे। इसके बाद चक्का जाम, घेराव, प्रदर्शन और आमरण अनशन किया जाएगा। श्रमिक संगठनों ने महाप्रबंधक को पत्र में लिखा है कि वे अपनी मांगों के निराकरण के लिए चर्चा को तैयार लेकिन प्रबंधन का रवैया नकारात्मक है। यही कारण है कि उनको हड़ताल की चेतावनी देनी पड़ रही है। इस मामले में श्रमिक संगठनों ने एसईसीएल मुख्यालय बिलासपुर केंद्रीय श्रमायुक्त बिलासपुर और अन्य अधिकारियों को भी पत्र लिखा गया है।