पत्रकार दिनेश राज बने मेडिकल कॉलेज एंटी रैगिंग समिति के…- भारत संपर्क

0

पत्रकार दिनेश राज बने मेडिकल कॉलेज एंटी रैगिंग समिति के सदस्य


कोरबा। स्व बिसाहू दास महंत स्मृति मेडिकल कॉलेज में एंटी रैगिंग समिति का गठन किया गया है। दैनिक भास्कर के पत्रकार एवं कोरबा प्रेस क्लब के पूर्व सचिव दिनेश राज को उक्त एंटी रैगिंग समिति का सदस्य बनाया गया है। इस संबंध में महाविद्यालय के अधिष्ठाता ने सूचना जारी की है। समिति कॉलेज में रैगिंग की रोकथाम एवं अनुशासन बनाये रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
श्री राज ने कहा कि मेडिकल कॉलेज में बेहतर वातावरण बनाए रखने में सहयोग के लिए उन्हें जो जिम्मेदारी दी गई है उनका पूरी निष्ठा के साथ निर्वहन कर छात्र हित में कार्य करेंगे। श्री राज की नियुक्ति से प्रेस जगत में हर्ष व्याप्त है। मीडियाजनों ने उन्हें बधाई दी है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अमेरिका, ब्रिटेन, जर्मनी और ऑस्ट्रेलिया के बड़े विवि भारत में खोलेंगे कैंपस,…| मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बगिया में 72 लाख की लागत से निर्मित हेलीपैड लाउन्ज का किया शुभारंभ – भारत संपर्क न्यूज़ …| 338 दिन बाद इस GT के खिलाड़ी के साथ हुआ ऐसा हादसा, करियर में सिर्फ दूसरी बा… – भारत संपर्क| गैलेक्सी अपार्टमेंट में सलमान खान से मिलकर फैंस हुए गदगद, बांधे भाईजान की… – भारत संपर्क| *श्री राम नवमी जन्मोत्सव पर अष्ट प्रहरी का आयोजन, भव्य कलश यात्रा में शामिल…- भारत संपर्क