पत्रकार दिनेश राज बने मेडिकल कॉलेज एंटी रैगिंग समिति के…- भारत संपर्क

0

पत्रकार दिनेश राज बने मेडिकल कॉलेज एंटी रैगिंग समिति के सदस्य


कोरबा। स्व बिसाहू दास महंत स्मृति मेडिकल कॉलेज में एंटी रैगिंग समिति का गठन किया गया है। दैनिक भास्कर के पत्रकार एवं कोरबा प्रेस क्लब के पूर्व सचिव दिनेश राज को उक्त एंटी रैगिंग समिति का सदस्य बनाया गया है। इस संबंध में महाविद्यालय के अधिष्ठाता ने सूचना जारी की है। समिति कॉलेज में रैगिंग की रोकथाम एवं अनुशासन बनाये रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
श्री राज ने कहा कि मेडिकल कॉलेज में बेहतर वातावरण बनाए रखने में सहयोग के लिए उन्हें जो जिम्मेदारी दी गई है उनका पूरी निष्ठा के साथ निर्वहन कर छात्र हित में कार्य करेंगे। श्री राज की नियुक्ति से प्रेस जगत में हर्ष व्याप्त है। मीडियाजनों ने उन्हें बधाई दी है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पापुआ न्यू गिनी के 50वें स्वतंत्रता दिवस पर दिखी भारत की ताकत, INS कदमत्त ने संभाली… – भारत संपर्क| किसानों को मुआवजा, स्मार्ट विलेज, साफ पानी… YEIDA ने बताया कहां कितना होग… – भारत संपर्क| फिलिस्तीन का झंडा लहराया, विवादित नारे लगाए… भागलपुर स्टेशन का वीडियो…| GST Reform: 3.49 लाख रुपए तक सस्ती होंगी टोयोटा की कारें,…- भारत संपर्क| सतरेंगा रिसोर्ट परिसर में दो भालुओं की धमक से दहशत, सोशल…- भारत संपर्क