गम में बदली ईद की खुशियां, भारतीय छात्र अब्दुल की अमेरिका में मौत, तीन हफ्ते से था… – भारत संपर्क

0
गम में बदली ईद की खुशियां, भारतीय छात्र अब्दुल की अमेरिका में मौत, तीन हफ्ते से था… – भारत संपर्क
गम में बदली ईद की खुशियां, भारतीय छात्र अब्दुल की अमेरिका में मौत, तीन हफ्ते से था लापता

भारतीय छात्र अब्दुल की अमेरिका में मौत (source X @IndianTechGuide)

रमजान का महीना खत्म होने वाला है और ईद नजदीक आ रही है, ऐसे में भारतीय छात्र मोहम्मद अब्दुल अरफात जो अमेरिका पढ़ने गया था उनके परिवार के लिए ईद की खुशियां गम में बदल गई है. दरअसल न्यूयॉर्क में भारतीय वाणिज्य दूतावास ने 9 अप्रैल को जानकारी दी कि अमेरिका में पढ़ने वाले भारतीय छात्र मोहम्मद अब्दुल अरफात की मौत हो गई है.

अरफात की उम्र 25 साल बताई जा रही है और वो हैदराबाद का रहने वाला था, साल 2023 में मास्टर डिग्री हासिल करने के लिए अमेरिका की क्लीवलैंड स्टेट यूनिवर्सिटी (Cleveland State University) में पढ़ने गया था. मोहम्मद अब्दुल अरफात लगभग तीन हफ्ते से लापता था, और वाणिज्य दूतावास ने पहले जानकारी दी थी कि वो अरफात के परिवार के संपर्क में था और उसका पता लगाने के लिए स्थानीय कानून एजेंसियों के साथ काम कर रहा था.

पहले लापता फिर मौत

लेकिन आज सुबह (9 अप्रैल) दूतावास ने बताया कि अरफात की मौत हो गई है. वाणिज्य दूतावास ने एक्स पर पोस्ट कर कहा यह जानकर दुख हुआ कि मोहम्मद अब्दुल अरफात, जिनके लिए सर्च अभियान चल रहा था, क्लीवलैंड, ओहियो में मृत पाए गए. मोहम्मद अरफात के परिवार के प्रति हमारी गहरी संवेदना है. IndiainNewYork ने ट्वीट कर कहा कि मोहम्मद अब्दुल अरफात की मौत की जांच सुनिश्चित करने के लिए स्थानीय एजेंसियों के संपर्क में है. साथ ही पोस्ट में कहा गया कि हम उनके पार्थिव शरीर को भारत लाने के लिए उनके परिवार को हर संभव सहायता दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें

फिरौती के लिए आया था कॉल

अरफात के पिता मोहम्मद सलीम ने कहा कि उनकी आखिरी बार 7 मार्च को बेटे अरफात से बात हुई थी और उसके बाद अरफात का फोन बंद हो गया था. 19 मार्च को, सलीम को एक अज्ञात व्यक्ति का फोन आया, जिसने कहा कि अरफात का ड्रग्स बेचने वाले एक गिरोह ने अपहरण कर लिया है और अरफात के पिता से 1,200 डॉलर की मांग की. अरफात के पिता ने कहा कि मुझे एक अज्ञात नंबर से फोन आया, और फोन करने वाले ने मुझे बताया कि मेरे बेटे का अपहरण कर लिया गया है और पैसों की मांग की है. हालांकि अरफात के पिता ने कहा कि फोन करने वाले ने ये नहीं बताया कि पैसे कैसे भेजने है. अरफात के पिता ने आगे कहा कि जब मैंने फोन करने वाले से मुझे अपने बेटे से बात कराने के लिए कहा, तो उसने बेटे से बात कराने से इनकार कर दिया.

अमेरिका में भारतीय छात्रों की मौत

इस साल अमेरिका में कई भारतीय और भारतीय मूल के छात्रों की मौत हो गई है. एक के बाद एक हुई मौतों ने अमेरिका में भारतीय छात्रों और भारत में उनके परिवारों को हैरान और परेशान कर दिया है. हाल ही में 25 साल के विवेक सैनी को एक नशा करने वाले ने पीट-पीटकर मार डाला था और 27 साल के वेंकटरमण पित्तला की नाव हादसे में मौत हो गई थी. वही कई छात्रों की मौत के कारणों की अभी तक पुष्टि नहीं हो पाई है. शिक्षा हासिल करने के लिए भारतीय अमेरिका का रुख करते हैं. अमेरिका के अनुसार, साल 2021-2022 से 35 फीसदी ज्यादा तादाद में छात्र पढ़ने के लिए अमेरिका पहुंचे, आंकड़ों के अनुसार 2022-2023 में 2.6 लाख से ज्यादा भारतीय छात्र अमेरिका गए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

खेसारी लाल और पवन सिंह को सुपरस्टार नहीं मानती ये भोजपुरी एक्ट्रेस, इन 2 एक्टर्स… – भारत संपर्क| युवा मोर्चा ने भव्य रूप से मनाया बिलासपुर भाजपा पूर्वी मंडल…- भारत संपर्क| पुरानी रंजिश में युवक पर प्राणघातक हमला, आरोपी गिरफ्तार — भारत संपर्क| पीएम आयुष्मान वय-वंदना कार्ड बनाने में छत्तीसगढ़ देश में…- भारत संपर्क| WhatsApp पर आई ये फोटो खाली कर देगी बैंक अकाउंट, हैक हो जाएगा सोशल मीडिया! – भारत संपर्क