‘जज साहब 20 20 साल की सजा देना’, जहर पीने का Video बनाया, फिर कर डाली ये मा… – भारत संपर्क

0
‘जज साहब 20 20 साल की सजा देना’, जहर पीने का Video बनाया, फिर कर डाली ये मा… – भारत संपर्क

युवक ने जहर पीकर किया सुसाइड.

मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले एक युवक ने जहर पीकर कर सुसाइड कर लिया. युवक नीरज साहू ने मौत को गले लगाने से पहले वीडियो बनाकर अपनी पीड़ा बताई, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं पुलिस ने मामले मुकदमा दर्ज कर मृतक को परेशान करने वाले लोगों में से एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. वहीं अन्य दो आरोपियों की तलाश पुलिस कर रही है.
सालीचौका पुलिस चौकी अंतर्गत आने वाले गांव पनागर का यह पूरा मामला है. मृतक नीरज साहू ने सुसाइड से पहले तीन लोगों पर धमकी देने और इज्जत खराब करने के आरोप लगाते हुए सल्फास पी ली थी, जिससे नीरज साहू की मौत हो गई थी. मरने से पहले वीडियो बनाते हुए नीरज ने तीन लोगों के खिलाफ जज से 20-20 साल की सजा देने की मांग की. मृतक नीरज साहू ने वायरल वीडियो में CM हेल्प लाइन पर शिकायत करने और पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं करने के आरोप भी लगाए.
वायरल हुआ था वीडियो
पुलिस ने वायरल वीडियो को संज्ञान में लेते हुए तीन व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया, जिसमें से एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. बाकी दोनों आरोपी अभी फरार हैं, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है. गाडरवारा SDPO रत्नेश मिश्रा ने बताया कि सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हुआ है, उसमें वीडियो बनाने वाला व्यक्ति नीरज साहू है, जो गांव पनागर सालीचौका पुलिस चौकी अन्तर्गत का निवासी है.
ये भी पढ़ें

पैसों को लेकर था नीरज का विवाद
नीरज साहू ने ग्राम पनागर के ही निवासी गुर्जर किसान के खेत में ट्रैक्टर से कुछ काम किया था, जिसके लेन-देन को लेकर दोनों में अनबन थी. इसी अनबन को लेकर दो लोगों ने 5 तारीख को नीरज के साथ मारपीट की थी, जिसकी शिकायत नीरज ने थाने में भी दर्ज कराई थी. नीरज ने पिटाई होने के अगले दिन मारपीट करने वालों से फोन पर बात की, जिससे उनका विवाद और ज्यादा बढ़ गया. इसी बात को लेकर नीरज साहू ने शराब में सल्फास मिलाकर पी लिया और उसने जहर पीने से पहले एक वीडियो बनाया.

मौत के लिए ये लोग हैं जिम्मेदार
वीडियो में नीरज साहू ने कहा कि मेरी मौत के तीन लोग जिम्मेदार होंगे. जहर पीने के बाद नीरज को नजदीकी अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां उसकी हालत को देखते हुए उसे जबलपुर रेफर किया गया, जहां उसकी मौत हो गई. वीडियो वायरल होने पर पुलिस को पता चला कि इनका एक मामला पहले से ही दर्ज है, जो श्रीराम गुर्जर, पंकज गुर्जर, गोपाल गुर्जर के खिलाफ है. पुलिस ने फिलहाल इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं अन्य दो की तलाश पुलिस कर रही है.
(रिपोर्ट- शैलेश कौरव/नरसिंहपुर)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सीरिया में फिर भड़की हिंसा, सुवेदा और अलेप्पो में ड्रूज सशस्त्र गुटों और सरकारी बलों… – भारत संपर्क| UP: जालौन में किसान ने खुद को मारी गोली, पुलिस तलाश रही खुदकुशी के कारण – भारत संपर्क| बिहार पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, एक साथ 3 लूट कांड का किया खुलासा, 6…| ITR फाइलिंग से पहले इन दस्तावेज़ों को रखें तैयार, नहीं तो हो…- भारत संपर्क| Delhi Shooting Championship: पत्रकार फरीद अली ने जीता गोल्ड मेडल, दिग्गज शू… – भारत संपर्क