जुगाड़ से चुटकियों में साफ हो जाएगा काला तवा, ट्रिक देख दंग रह जाएंगे आप

0
जुगाड़ से चुटकियों में साफ हो जाएगा काला तवा, ट्रिक देख दंग रह जाएंगे आप
जुगाड़ से चुटकियों में साफ हो जाएगा काला तवा, ट्रिक देख दंग रह जाएंगे आप

तवा को साफ करने की ट्रिक Image Credit source: Instagram

जुगाड़ के मामले हम इंडियंस का कोई तोड़ नहीं है, हम लोग ऐसी-ऐसी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करते हैं, जिसे देखकर लोग हैरान रह जाते हैं. वैसे अगर देखा जाए तो ये एक सिंपल सा हैक होता है. जिससे हमारा काम आसान हो जाता है. इसी तरह का एक जुगाड़ इन दिनों लोगों के बीच सामने आया है. जहां एक कामवाली दीदी ने बताया कैसे आप अपनी गंदी कढ़ाई को आसानी से साफ कर सकते हैं.

अक्सर आपने ये देखा होगा तवे को साफ करना काफी मुश्किल होता है. जिस कारण लोगों को इसे मजबूरी में ऐसे ही रखना पड़ता है. हालांकि इन दिनों जो जुगाड़ का वीडियो सामने आया है, अगर उसे आपने अपना लिया तो यकीन मानिए आपके घर की कढ़ाई भी एक शीशे की तरह चमक जाएगी.

यहां देखिए वीडियो

वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक कामवाली दीदी गंदे और जले हुए तवे को आसानी से साफ कर देती है. इसके लिए वो तवे को सबसे पहले गैस पर चढ़ाकर उसपर थोड़ा सा पानी डाल देती है. पानी गर्म हो जाने के बाद दीदी उसके ऊपर फिटकरी के टुकड़े से तवे को रगड़ा जा रहा है. इस फिटकरी वाले पानी को महिला किनारे रख देती है और फिर उसी से तवा को मांजना शुरू कर देती है और अंत में कुछ ऐसा होता है कि ये तवा एकदम शीशे की तरह चमक जाता है.

इस वीडियो को इंस्टा पर @2414garima द्वारा शेयर किया गया है. जिसे खबर लिखे जाने तक लाखों लोग देख चुके हैं और कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दिए जा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘ वाह! ये ट्रिक कमाल की है और सच में ये काम भी करता है.’ वहीं दूसरे ने वीडियो पर कमेंट कर लिखा कि हमारे यहां तो लोग तवा को साफ करने के लिए राख का इस्तेमाल करते हैं और इससे ज्यादा कढ़ाई चमकती है.’ एक अन्य ने वीडियो देखकर लिखा कि शहर के लोगों को ये बात भले ही चमत्कार लग रही हो लेकिन गांव में ऐसा होना आम है भाई साहब! इसके अलावा और भी कई लोगों ने इस पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बस्तर अंचल के पंडी राम मंडावी पद्मश्री सम्मान के लिए चयनित – भारत संपर्क न्यूज़ …| *नशे के सौदागरों के खिलाफ जशपुर पुलिस का प्रहार, लगभग 45 लाख रु का 1क्विंटल…- भारत संपर्क| Grammy Awards 2025: कौन हैं इंडियन-अमेरिकन म्यूजिशियन चंद्रिका टंडन, जिन्हें… – भारत संपर्क| जुगाड़ से चुटकियों में साफ हो जाएगा काला तवा, ट्रिक देख दंग रह जाएंगे आप| बांग्लादेश के होटल में फंसे कई विदेशी खिलाड़ी, BPL में ना पैसा मिल रहा, ना … – भारत संपर्क