JUI F ने लगाया चुनावों में ‘धांधली’ का इल्जाम, नवाज शरीफ को समर्थन देने से किया इनकार… – भारत संपर्क


जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम फजल के नेता मौलाना फजलुर रहमान. (फाइल फोटो)
पाकिस्तान में प्रमुख राजनीतिक दलों के बीच चुनाव बाद का समझौता हो गया है, जिसके बाद पूर्व प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ के छोटे भाई शहबाज़ शरीफ अगले प्रधानमंत्री हो सकते हैं. वहीं, जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम फजल (जेयूआई-एफ) के नेता मौलाना फजलुर रहमान ने बुधवार को कहा कि चुनावों में ‘धांधली’ हुई है. उन्होंने गठबंधन सरकार को समर्थन देने से इनकार किया.
जेयूआई-एफ प्रमुख फजलुर रहमान ने कहा कि उनकी पार्टी ने 8 फरवरी के चुनावों के नतीजों को खारिज कर दिया है, उनका आरोप है कि इन चुनावों के दौरान धांधली की गई. उन्होंने पाकिस्तान चुनाव आयोग के उस बयान को खारिज कर दिया जिसमें उसने चुनावों को स्वतंत्र और निष्पक्ष घोषित किया था.
संसदीय भूमिका निभाएगी पार्टी
जेयूआई-एफ की नजर में, संसद ने अपना महत्व खो दिया है और लोकतंत्र खत्म हो गया है. ऐसा लगता है मानो अब फैसले संसद में नहीं बल्कि जमीन पर होंगे. जेयूआई-एफ प्रमुख फजलुर रहमान ने कहा है कि उनकी पार्टी अपनी संसदीय भूमिका निभाएगी लेकिन आरक्षण के साथ विधानसभाओं का हिस्सा बनेगी.
ये भी पढ़ें
इस्लाम विरोधी तत्वों की साजिश
एक संवाददाता सम्मेलन में, उन्होंने कहा कि जेयूआई-एफ एक ऐसी सभा चाहता था, जिसमें प्रतिष्ठान के हस्तक्षेप के बिना लोगों का सही मायने में प्रतिनिधित्व हो. चुनाव में धांधली के जरिए जेयूआई-एफ को हराना इस्लाम विरोधी तत्वों की साजिश थी. हमारी गलती यह है कि हमने पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच रिश्ते सुधारने में अपनी भूमिका निभाई, जो अमेरिका को स्वीकार्य नहीं है.
इजराइली कार्रवाई के खिलाफ
फजल ने कहा कि हमारी गलती यह है कि हमने गाजा में इजराइली कार्रवाई के खिलाफ बात की और हमास का समर्थन किया. उन्होंने कहा कि जेयूआई-एफ एक वैचारिक ताकत है. वह अपने किसी भी वैचारिक रुख से समझौता नहीं करेगा. हमारे कार्यकर्ता हमारे इतिहास और बलिदानों के आधार पर एक आंदोलन शुरू करने के लिए दृढ़ हैं.
नवाज शरीफ को विपक्ष में बैठने का न्योता
जेयूआई-एफ प्रमुख फजलुर रहमान ने पीएमएल-एन सुप्रीमो नवाज शरीफ को विपक्षी बेंच में बैठने के लिए आमंत्रित किया है. एक संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने दावा किया कि चुनाव नतीजों से साफ पता चलता है कि कुछ को पैसे के बदले में पूरी असेंबली भी दे दी गई. उन्होंने कहा कि इसलिए मैं पीएमएल-एन और नवाज को हमारे साथ आने और विपक्ष में बैठने के लिए आमंत्रित करता हूं.