मुआवजा निर्धारण की प्रक्रिया से असंतुष्ट जुराली के ग्रामीण,…- भारत संपर्क

0

मुआवजा निर्धारण की प्रक्रिया से असंतुष्ट जुराली के ग्रामीण, सांसद से मुलाकात कर बताई समस्या

कोरबा। नगर पालिका परिषद कटघोरा के वार्ड क्रमांक 12 और 13 जुराली क्षेत्र में रहने वाले लोग सडक़ निर्माण के लिए मुआवजा निर्धारण की प्रक्रिया से संतुष्ट नहीं हैं। उन्होंने इस मसले को लेकर सांसद से मुलाकात की है और एनएचआई के अफसरों पर गंभीर आरोप लगाया है। कहा है कि गलत तरीके से उनकी जमीन का मुआवजा बनाया गया है जिससे किसानों को काफी नुकसान हुआ है। ग्रामीणों ने सांसद को बताया कि एनएचआई की ओर से सडक़ निर्माण के लिए नगर पालिका परिषद कटघोरा क्षेत्र में जुराली की जमीन का अधिग्रहण किया गया है। अभी सडक़ का निर्माण कार्य होना है। सुतर्रा से कापूबहरा तक सडक़ बन चुका है मगर मुआवजा अब भी अधूरा है। ग्रामीणों ने मुआवजा निर्धारण की प्रक्रिया पर असंतोष जताते हुए कहा है कि अभी जुराली में सडक़ का निर्माण किया जाना है और प्रशासन की ओर से बार-बार नोटिस दिया जा रहा है जिससे ग्रामीण संतुष्ट नहीं हैं। ग्रामीणों ने सांसद से सहयोग मांगा है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ये 5 फिल्में इंडस्ट्री की खाली झोली 3000 करोड़ से भर देंगी! – भारत संपर्क| विकसित बुन्देलखंड जल्द, 27 हजार लोगों को मिलेगा रोजगार… CM मोहन यादव का ऐ… – भारत संपर्क| *कलेक्टर डॉ. मित्तल ने बारिश की वजह से क्षतिग्रस्त पुल, पुलिया एवं रपटा की…- भारत संपर्क| कल महाराजा अग्रसेन की भव्य आरती की साथ आज होगा अग्रोहा भवन के कार्यक्रमों का श्री… – भारत संपर्क न्यूज़ …| IBPS RRB Clerk Prelims Result 2024 घोषित, यहां एक क्लिक में करें चेक