सिर्फ 6 महीने का प्यार… लिव इन और शादी, लड़की को होटल में छोड़कर युवक फरा… – भारत संपर्क

0
सिर्फ 6 महीने का प्यार… लिव इन और शादी, लड़की को होटल में छोड़कर युवक फरा… – भारत संपर्क

सांकेतिक तस्वीर
सर, मुझे क्या दिक्कत है? क्या किसी से प्यार करना गुनाह है? यदि दूसरा मुझसे विवाह करे तो वह मुझे अपने घर में रखे, लेकिन वह मुझे होटल में छोड़कर भाग गया. यह बोलते-बोलते 19 वर्षीय लड़की पुलिस के सामने फूट-फूट कर रोने लगी. वहां खड़े पुलिस कर्मियों ने उसे शांत कराया और आरोपी युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज की. पीड़िता के साथ प्यार में हुई इस धोखाधड़ी का मामला मध्य प्रदेश के खरगौन जिले का है.
एसपी के सामने शिकायत दर्ज कराने आई 19 वर्षीय युवती पिछले साल 26 जून को विक्रम सोलंकी के संपर्क में आई थी. विक्रम सोलंकी खरगोन जिले के बुफलगांव का रहने वाला है. 6 महीने तक लिव-इन रिलेशनशिप में रहने के बाद विक्रम ने लड़की से इसी साल 17 जनवरी को आर्य मंदिर में शादी कर ली.
इंदौर के एक होटल में लड़की को ठहराया
शादी के बाद विक्रम लड़की को घर नहीं ले गया. उसने उसे इंदौर के एक होटल में ठहराया था. जब लड़की घर ले जाने के लिए उससे दबाव बनाने लगी तो विक्रम ने उसकी पिटाई कर दी. वह उसे होटल में छोड़कर भाग गया. इसके बाद पीड़ित युवती पुलिस से मदद मांगने के लिए बड़वाह थाने पहुंच गई. लड़की ने पुलिस को पूरी आपबीती बताई.
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
तभी लड़की के साथ हुई इस घटना की जानकारी अखिल भारतीय बलाई महासंघ के पदाधिकारियों को मिल गई. जातीय संगठन के लोग पीड़िता को लेकर थाने पहुंच गए. पुलिस ने शिकायत दर्ज नहीं की. इसके बाद पीड़िता खरगोन एसपी धर्मवीर सिंह के पास पहुंची. एसपी के हस्तक्षेप के बाद बड़वाह थाने में आरोपी विक्रम सोलंकी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय — भारत संपर्क| क्या CID में खत्म होगा ACP प्रद्युमन का सफर? खुद शिवाजी साटम ने बता दी सच्चाई – भारत संपर्क| केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने स्वामी विवेकानंद विमानतल पर किया… – भारत संपर्क न्यूज़ …| Meghalaya board 10th result 2025: मेघालय बोर्ड 10वीं का रिजल्ट आज होगा जारी,…| iPhone 17 Pro में मिलेगा तगड़ा कैमरा! पहले से होगा दोगुना पावरफुल – भारत संपर्क