‘गोली ही मार दो सीधा’…आखिर अशनीर ग्रोवर ने क्यों कही ये…- भारत संपर्क

0
‘गोली ही मार दो सीधा’…आखिर अशनीर ग्रोवर ने क्यों कही ये…- भारत संपर्क
'गोली ही मार दो सीधा'...आखिर अशनीर ग्रोवर ने क्यों कही ये बात? फिर डिलीट किया ट्वीट

BharatPe के को-फाउंडर अशनीर ग्रोवर

‘गोली ही मार दो सीधा’… ये कहना है शार्क टैंक इंडिया के पूर्व जज अशनीर ग्रोवर का, जो भारत-पे जैसी कंपनी के को-फाउंडर रहे हैं और ‘दोगलापन’ जैसी किताब के लेखक हैं. अपनी बेबाक बातों के लिए पहचान रखने वाले अशनीर ग्रोवर ने पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को टैग करके एक ट्वीट में ये बात लिखी, फिर बाद में उसे डिलीट भी कर दिया. आखिर क्या है पूरा मामला…

अशनीर ग्रोवर वर्तमान में भारतपे के अंदर वित्तीय गड़बड़ियों और मनी लॉन्ड्रिंग करने के आरोपों का सामना कर रहे हैं. वह कंपनी के पूर्व एमडी थे, लेकिन शार्क टैंक इंडिया के बाद उनका नाम एक ‘गाली विवाद’ में सामने आया और बाद में भारतपे के तहत उनके कामकाज के तरीकों की समीक्षा हुई. इसके बाद उन्हें और उनकी पत्नी माधुरी जैन को भारतपे से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया.

गोली ही मार दो सीधा…

अशनीर ग्रोवर ने 12 मार्च को एक ट्वीट करके लिखा, ” ये टैक्स आतंकवाद है या बदले की कार्रवाई? कोई भी एक बात चुन लीजिए. मुझे आज सुबह 8 बजे इनकम टैक्स विभाग से एक नोटिस मिला है और इसका जवाब देने के लिए कल दोपहर 12 बजकर 28 मिनट तक का समय दिया गया है. छोड़ो भी यारों-अब तो बातों को वास्तविक दिखाने की कोशिश भी नहीं की जा रही है. गोली ही मार दो सीधा!”

ये भी पढ़ें

Ashneer Tweet

अशनीर ग्रोवर का वायरल ट्वीट

‘एक्स’ पर लिखी इस पोस्ट में उन्होंने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट और वित्त मंत्रालय को भी टैग किया था. हालांकि थोड़ी देर बाद ही उन्होंने ये ट्वीट डिलीट कर दिया.

अशनीर ग्रोवर अक्सर भारत के टैक्स सिस्टम को लेकर सवाल उठाते रहे हैं. वह इसे अमीर लोगों के लिए ‘पनिशमेंट’ करार देते रहे हैं. इंटरनेट पर उनकी इससे जुड़ी कई वीडियो वायरल हैं.

टैक्स पर अशनीर ग्रोवर के वायरल बयान

अशनीर ग्रोवर अलग-अलग मौकों पर टैक्स सिस्टम को लेकर सवाल उठा चुके हैं. एक वीडियो में उनका कहना है कि भारत में टैक्स देना दान देने जैसा है, क्योंकि टैक्सपेयर को इससे कोई फायदा नहीं मिल रहा है.

एक और बयान में अशनीर ग्रोवर कह चुके हैं कि भारत में अगर आप 12 महीने इनकम करते हैं, तो उसमें से 5 महीने की इनकम तो सरकार ही रख लेती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अश्विन के IPL छोड़ने से खुश हो गईं पत्नी प्रीति, लिखी ये खास बात – भारत संपर्क| प्लास्टिक कचरे से पेट्रोल बना रहा है चीन, ऐसे काम करता है पूरा सिस्टम – भारत संपर्क| सांड ने महिला पर किया अटैक, ले लेता जान अगर बीच में न आता ये इंसान; दर्दनाक है VIDEO| BAAP: सनी देओल की ‘बाप’ में इस FLOP एक्ट्रेस की एंट्री, बढ़ा न दे संजय दत्त की… – भारत संपर्क| डिंपल यादव ने खुद कटवाया इकरा हसन का बर्थडे केक, अखिलेश ने अपने हाथों से दि… – भारत संपर्क