बस सुप्रीम लीडर की इजाजत का इंतजार…जंग के बीच ईरानी सांसद ने दी परमाणु टेस्ट की… – भारत संपर्क

0
बस सुप्रीम लीडर की इजाजत का इंतजार…जंग के बीच ईरानी सांसद ने दी परमाणु टेस्ट की… – भारत संपर्क
बस सुप्रीम लीडर की इजाजत का इंतजार...जंग के बीच ईरानी सांसद ने दी परमाणु टेस्ट की धमकी

ईरान के सुप्रीम लीडर अली खमेनेई

इजराइल से जंग के बीच ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी पाकिस्तान में मुस्लिमों को लामबंद करने समेत कई एजेंडे के तहत पहुंचे हैं. इस बीच ईरान के एक सांसद ने ऐसा ऐलान किया है जो कई तरह की आशंकाओं को जन्म देने वाला है, क्योंकि ये सिर्फ इजराइल को ही नहीं बल्कि अमेरिका को भी एक चुनौती है. दरअसल ईरानी सांसद ने कहा कि अगर सुप्रीम लीडर इजाजत दें तो हम परमाणु बम का परीक्षण करने से सिर्फ एक हफ्ते दूर हैं. कम समय सीमा कोई आश्चर्य की बात नहीं है, क्योंकि ईरान की परमाणु एजेंसी के पूर्व प्रमुख ने कहा कि सभी आवश्यक तकनीक उपलब्ध है.

ईरानी सांसद की ये धमकी इजराइल से तनाव के बीच आई है. दोनों देशों में वार-पलटवार का दौर चल रहा है. ईरान और इजराइल के बीच तनाव 1 अप्रैल को बढ़ा. इजराइल ने सीरिया की राजधानी दमिश्क में हमला किया. इसके 14 दिन बाद ईरान ने इजराइल पर पलटवार किया. ईरान के हमले का जवाब इजराइल ने भी दिया.

धमकी का क्या है आधार?

अब समझिए कि ईरान के सांसद ने अगर परमाणु टेस्ट को लेकर इतनी बड़ी बात कही है तो उसका आधार क्या है. हालांकि 2015 में ईरान की चीन, फ्रांस, रूस, ब्रिटेन, जर्मनी और अमेरिका के साथ न्यूक्लियर कार्यक्रम बंद करने को लेकर एक डील हुई थी. लेकिन, बीच-बीच में कई ऐसी अमेरिकी रिपोर्ट्स आईं जिसमें ईरान के न्यूक्लियर प्लान पर खुलासा हुआ.

ये भी पढ़ें

2023 में अमेरिका की एक रिपोर्ट आई थी. उसमें एक सैटेलाइट इमेज जारी की गई थी. दावा था कि ये इमेज पहाड़ के नीचे चल रहे ईरान के परमाणु फैसिलिटी की है और ये कि ईरान चाहे तो दो हफ्ते में परमाणु हथियार बना सकता है. ईरान 83.7 फीसदी प्योर यूरेनियम बनाने में कामयाब हो गया है, जबकि 90% शुद्ध यूरेनियम होना चाहिए. यानी रिपोर्ट के मुताबिक एटमी वेपन से ज्यादा दूर नहीं है.

पाकिस्तान के दौरे पर ईरानी राष्ट्रपति

ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी पाकिस्तान के दौरे पर हैं. उन्होंने सोमवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से मुलाकात की. दोनों ने राजनीतिक, आर्थिक, व्यापार व सांस्कृतिक स्तर पर द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ावा देने के तरीकों पर चर्चा की. इसके अलावा दोनों देशों ने आतंकवाद को मिटाने के लिए संयुक्त प्रयास करने पर सहमति जताई.

शरीफ ने आठ फरवरी को हुए आम चुनाव के बाद पाकिस्तान का दौरा करने वाले किसी भी देश के पहले राष्ट्राध्यक्ष रईसी का प्रधानमंत्री आवास में स्वागत किया, जहां रईसी नेता को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. रईसी और शरीफ की मौजूदगी में ईरानी व पाकिस्तानी अधिकारियों ने विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग को बढ़ाने के लिए आठ सहमति पत्रों पर हस्ताक्षर किए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इस खिलाड़ी ने शतक नहीं लगाया तो बिना कपड़ों के घूमूंगा, जानिए किसने किया चौ… – भारत संपर्क| अब घर के पास ही मिलेंगी सस्ती सरकारी दवाएं, 2 साल में…- भारत संपर्क| सेप्टिक टैंक से पानी निकालते समय युवक को लगा करंट, हुई मौत – भारत संपर्क न्यूज़ …| Success Story: झारखंड के शिवम ने IITs में नहीं लिया दाखिला, अब गूगल देगा 2 करोड़…| Viral Video: नई कार की डिलीवरी के समय शोरूम में ही नाचने लगे बुजुर्ग दंपति, कैमरे में…