राम मंदिर आंदोलन पर होने वाले कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे जस्टिस यादव, क… – भारत संपर्क
जस्टिस शेखर यादव
इलाहाबाद होई कोर्ट के जज शेखर यादव महाकुंभ मेला में आयोजित की जाने वाली संगोष्ठी में शामिल नहीं होंगे. आयोजक की तरफ से इसकी जानकारी दी गई. दरअसल, जस्टिस शेखर यादव ने विश्व हिंदू परिषद के एक कार्यक्रम में एक भाषण दिया था. बाद में ये भाषण काफी विवादों के घेरे में रहा. हालांकि, सीएम योगी आदित्यनाथ ने बिना नाम लिए इनके बयान का समर्थन किया था.
पिछले साल दिसंबर के महीने में उन्होंने विश्व हिंदू परिषद के एक कार्यक्रम में भाषण दिया, जिसके बाद उनपर तमाम तरह के आरोप लगाए गए. अब महाकुंभ 2025 में 22 जनवरी को एक संगोष्ठी के आयोजन में मुख्य भाषण देना था, इसके लिए उन्हें बुलाया गया था लेकिन, अब वह इसमें भाग नहीं लेंगे.
क्या बताया कारण?
आयोजकों ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि जस्टिस यादव ने 22 जनवरी के दिन को एक जरूरी काम होने की बात कही है. इस कारण से वो राष्ट्रीय संगोष्ठी राम मंदिर आंदोलन और गोरक्षपीठ के सेमिनार में शामिल नहीं हो पाएंगे.
इस संगोष्ठी के संयोजक शशि प्रकाश सिंह ने बताया कि आयोजन समिति के कुछ सदस्यों ने पहले जस्टिस यादव के इस कार्यक्रम में शामिल होने की सहमति ली थी. लेकिन अब इस दिन उनका अहम कार्य दिवस पर है इसलिए वो कुंभ मेला क्षेत्र में नहीं जा पाएंगे.
इसके बारे में उन्होंने संगोष्ठी के आयोजकों को सूचना दे दी है. उन्होंने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह की पहली वर्षगांठ के अवसर पर यह संगोष्ठी आयोजित की जा रही है. राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक अशोक बेरी और विहिप के वरिष्ठ नेता बड़े दिनेश सिंह संगोष्ठी को संबोधित करेंगे. उन्होंने बयान में कहा था कि समान नागरिक संहिता का मुख्य उद्देश्य सामाजिक सद्भाव, लैंगिक समानता और धर्मनिरपेक्षता को बढ़ावा देना है.
अगले दिन, जस्टिट के संबोधन के वीडियो सोशल मीडिया पर सार्वजनिक हुए, जिस पर कई हलकों से तीखी प्रतिक्रिया हुई और विपक्षी नेताओं ने उनके कथित बयान पर सवाल उठाए और इसे घृणा भाषण करार दिया.