भारत से पंगा पड़ा महंगा, जस्टिन ट्रुडो की कनाडा का निकला…- भारत संपर्क

0
भारत से पंगा पड़ा महंगा, जस्टिन ट्रुडो की कनाडा का निकला…- भारत संपर्क
भारत से पंगा पड़ा महंगा, जस्टिन ट्रुडो की कनाडा का निकला दिवाला

भारत से पंगा पड़ा महंगा, जस्टिन ट्रुडो की कनाडा का निकला दिवाला

भारत से पंगा कनाडा को इतना महंगा पड़ा कि उसका अब दिवाला निकल गया है. आलम ये है कि अब कनाडा में भी मंदी संकट मंडराने लगा है. ब्रिटेन समेत दुनिया के कई बड़े देश इस समय मंदी की चपेट में हैं. दुनिया की चौथी सबसे बड़ी इकोनॉमी वाला देश जापान भी इससे नहीं बच सका. वहीं, अब कनाडा में भी मंदी के बादल मंडराने लगे हैं. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि एक रिपोर्ट के मुताबिक कनाडा में बैंकरप्सी के लिए अप्लाई करने वाली कंपनियों की संख्या तेजी से बढ़ी है. अकेले जनवरी के महीने में ही 800 से ज्यादा कंपनियों ने बैंकरप्सी के लिए आवेदन किया है.

इससे पहले पिछले साल देश में बैंकरप्सी फाइलिंग में करीब 40 फीसदी की तेजी देखने को मिली थी. अभी जितनी कंपनियां बैंकरप्सी के लिए अप्लाई कर रही हैं, वह संख्या 13 साल में सबसे ज्यादा है. आइए बताते हैं ऐसा क्यों हो रहा है.

क्यों हो रहा है ऐसा?

दरअसल, कोरोना काल के दौरान कंपनियों को 45,000 डॉलर का ब्याज मुक्त लोन दिया गया था जिसे चुकाने की डेडलाइन जनवरी में खत्म हुई थी. कनाडा की जीडीपी में छोटी कंपनियों की करीब 33 फीसदी हिस्सेदारी है. कनाडा के सरकारी आंकड़ों की मानें तो देश की इकॉनमी मजबूत बनी हुई है. लेकिन छोटी कंपनियों और कई कंज्यूमर्स को मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है. लगातार दो तिमाहियों में गिरावट को मंदी कहा जाता है. इस तरह देखें तो कनाडा फिलहाल मंदी की चपेट में आने से बच गया है. लेकिन जनवरी में जिस तरह से एक के बाद एक 800 कंपनियों ने बैंकरप्सी के लिए आवेदन किया, उससे एक बार फिर मंदी की आशंका सिर उठाने लगी है.

भारत से पंगा पड़ा महंगा

कनाडा के राष्ट्रपति जस्टिन ट्रूडो ने पिछले साल भारत से पंगा लिया था. ट्रूडो ने खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारत को जिम्मेदार बताया था, जिसके बाद से दोनों देशों के बीच तनाव काफी बढ़ गया था. दोनों देशों ने ही एक-दूसरे के टॉप डिप्लोमेट्स को निष्कासित किया था. भारत ने भी कनाडा को उसके कारनामे को बताते हुए कनाडा वीजा को अगले आदेश तक रद्द करने का फैसला ले लिया था.

ये देश हैं मंदी की चपेट में

इस समय ब्रिटेन समेत दुनिया के आठ देश मंदी में फंसे हैं. इनमें ब्रिटेन के अलावा डेनमार्क, एस्तोनिया, फिनलैंड, लक्जमबर्ग, मोल्दोवा, पेरू और आयरलैंड शामिल हैं. दिलचस्प बात है कि इनमें से छह देश यूरोप के हैं. इस लिस्ट में अफ्रीका और नॉर्थ अमेरिका का कोई देश नहीं है. जापान मंदी से बाल-बाल बचा है. कई और देशों पर भी मंदी का खतरा मंडरा रहा है. इनमें जर्मनी भी शामिल है. यूरोप की यह सबसे बड़ी इकॉनमी कई मोर्चों पर संघर्ष कर रही है. चीन में हालात भी लगातार खराब होते जा रहे हैं. अमेरिका पर भी कर्ज लगातार बढ़ रहा है और यह जीडीपी का 125 परसेंट से अधिक पहुंच चुका है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Success Story IFS Shreyak Garg: एमबीबीएस किया, 35वीं रैंक से क्रैक किया UPSC,…| बांग्लादेश ने पाकिस्तान के लिए बिछाया रेड कार्पेट, 13 साल बाद ढाका पहुंचे विदेश… – भारत संपर्क| वरिष्ठ पत्रकार अनिल रतेरिया अग्र विभूति पुरस्कार से होंगे सम्मानित – भारत संपर्क न्यूज़ …| Bollywood Actresses: करीना-कटरीना से ऐश्वर्या राय तक, ‘आइटम नंबर’ कर चुकी हैं ये… – भारत संपर्क| Viral Video: नवजात शिशु की बच जाए जान इसलिए नर्स ने उफनते नाले से लगाई छलांग, वीडियो…