K3G Deleted Sceans: ‘कभी खुशी कभी गम’ के वो सीन्स जो शायद आपने कभी नहीं देखे… – भारत संपर्क

0
K3G Deleted Sceans: ‘कभी खुशी कभी गम’ के वो सीन्स जो शायद आपने कभी नहीं देखे… – भारत संपर्क
K3G Deleted Sceans: 'कभी खुशी कभी गम' के वो सीन्स जो शायद आपने कभी नहीं देखे होंगे

pc: Dharma Production youtube SS

करण जौहर की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘कभी खुशी कभी गम’ की रिलीज को 24 साल पूरे हो गए हैं, फिर भी इस फिल्म की लोकप्रियता आज भी वैसी की वैसी ही है. फिल्म को भी बॉलीवुड की कुछ सबसे बड़ी फिल्मों में से एक के तौर पर जाना जाता है. ‘कभी खुशी कभी गम’ को आज भी लोग मजे से फैमिली के साथ एंजॉय करते हैं. फिल्म में शाहरुख खान और ऋतिक रोशन, काजोल और अमिताभ जैसे बड़े कलाकार थे. फिल्म तीन घंटा तीस मिनट की है और ऐसे में इसके कई सीन्स भी हैं, जिन्हें शूट तो किया गया था, हालांकि, बाद में इन्हें हटा दिया गया.

धर्मा प्रोडक्शंस को 90’s के दौर की सबसे बिग बिजट और क्लासिक फिल्में देने को लिए जाना जाता है. ‘कुछ कुछ होता है’ और ‘कभी खुशी कभी गम’ जैसी फिल्मों के कई सीन्स हैं जो फाइनल कट से हटा दिए गए थे. इनमें से कई सीन्स ऐसे हैं जो काफी मजेदार हैं और अगर ये फिल्म में होते तो फिल्म और भी ज्यादा अच्छी होती. आइए आपको बताते हैं उन सीन्स की कहानी.

राहुल-अंजली का रोमांटिक डांस सीक्वंस

राहुल-अंजली की जोड़ी को इस फिल्म में इतना पसंद किया गया था कि ये जोड़ी मिलेनियल के लिए एक कल्ट है. शाहरुख-काजोल का रोमांस कौन नहीं देखना चाहता. फिल्म में वैसे तो काजोल और शाहरुख के कई सीन्स हैं लेकिन एक खास डांस सीक्वंस है जिसको यू आर माई सोनिया सॉन्ग के बाद में एक्सट्रा कट के तौर पर शूट किया गया था. इस सीन में राहुल-अंजली घर में और रोहन (ऋतिक) और पूजा (करीना) बाहर डांस कर रहे हैं. बैकग्राउंड में ‘यू आर माई सोनिया’ का अनकट वर्जन बजता है. ये सीन काफी मजेदार है.

राहुल-अंजली की शादी और रानी से सगाई मोंटाज

करण ने खुद इस शॉट के बारे में बताया था. उन्होंने बताया कि फिल्म में इस सीक्वंस को बहुत ही अच्छे से प्लान किया गया था, जहां एक तरफ राहुल को अंजली के पिता की मौत के बाद उससे अचानक शादी करनी पड़ती है वहीं दूसरी तरफ उसके घर पर नैना (रानी मुखर्जी) के साथ उसकी सगाई की तैयारी चल रही है. सीन में जहां एक तरफ राहुल अंजली के साथ शादी कर रहा है तो वहीं दूसरी तरफ अमिताभ का किरदार यश बेटे की सगाई की तैयारी कर रहे हैं. फिल्म में भी एक कट सीक्वंस था हालांकि, सगाई की तैयारी वाले सीन्स को काट दिया गया था.

रोहन-पूजा की दस साल बाद वाली मुलाकात

फिल्म में रोहन यानी ऋतिक का किरदार बड़े भाई यानी राहुल और भाभी अंजली को लेने के लिए 10 साल बाद लंदन जाता है. यहां वो सबसे पहले पूजा यानी करीना के किरदार से मिलता है. पूजा अंजली की छोटी बहन है. रोहन पूजा को पहचान लेता है हालांकि, पहली नजर में पूजा उसे नहीं पहचान पाती. जब रोहन उसे बचपन वाली पहेली कहकर सुनाता है तब उसे याद आता है कि रोहन असल में कौन है. फिल्म में पहेली वाले सीन के बाद एक सीन और शूट किया गया था जहां पूजा और रोहन दूर-दूर खड़े हैं और जैसे-जैसे वो करीब आते हैं बीच में दर्शकों को राहुल-अंजली, पूजा और सईदा यानी फरीदा जलाल के लंदन आने, यहां रहने और जिंदगी की झलक दिखाई जाती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

53 दिन में ही टूट गया 2024 का सबसे बड़ा रिकॉर्ड, चीन की इस एनिमेटेड फिल्म ने रच… – भारत संपर्क| मंत्रिपरिषद के निर्णय : दिनांक – 22 फरवरी 2025 – भारत संपर्क न्यूज़ …| WPL 2025 Hat-trick: ऑस्ट्रेलियाई बॉलर ने हैट्रिक लेकर रचा इतिहास, आखिरी ओवर… – भारत संपर्क| UP Board 10th Hindi Paper 2024 PDF Download: हिंदी के एग्जाम की ऐसे करें तैयारी,…| मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को मिली जन-जन की शुभकामनाएं, जन्मदिन पर मुख्यमंत्री निवास बना उल्लास… – भारत संपर्क न्यूज़ …