काजल राघवानी ने शेयर की अपने बॉयफ्रेंड संग तस्वीरें, बोलीं- बहुत दिनों के बाद… – भारत संपर्क

0
काजल राघवानी ने शेयर की अपने बॉयफ्रेंड संग तस्वीरें, बोलीं- बहुत दिनों के बाद… – भारत संपर्क
काजल राघवानी ने शेयर की अपने बॉयफ्रेंड संग तस्वीरें, बोलीं- बहुत दिनों के बाद...

काजल राघवानी की लेटेस्ट तस्वीरें वायरल

भोजपुरी एक्ट्रेस काजल राघवानी इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘सौतेली सास की सौतेली बहू’ की शूटिंग कर रही हैं. सेट से एक तस्वीर काजल ने शेयर किया था, जिसमें उनकी गोद में एक क्यूट सा बच्चा बैठा था और वो तस्वीर काफी वायरल हुई. अब काजल ने एक बुजुर्ग आदमी के साथ तस्वीर शेयर की है और बताया है कि वो उनके बॉयफ्रेंड हैं और उन्होंने उनके साथ एक नहीं बल्कि कई तस्वीरें शेयर की हैं.

काजल राघवानी अपने पोस्ट के जरिए फैंस का ध्यान आकर्षित करती हैं. इस बार काजल ने जो तस्वीरें शेयर कीं उसमें जो लिखा है वो आपको पसंद आने वाला है. काजल इन तस्वीरों में अपने सादगी भरे अंदाज में नजर आ रही हैं क्योंकि फिल्म में उनका रोल ही कुछ ऐसा है. काजल ने जो तस्वीरें शेयर की हैं वो उनकी फिल्म के सेट से ही हैं और इन तस्वीरों पर फैंस का खूब प्यार मिल रहा है.

वायरल हो रहीं काजल की लेटेस्ट तस्वीरें

काजल राघवानी ने इंस्टाग्राम पर 4 तस्वीरें शेयर की हैं. इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘एक मुलाकात फिर से अपने बॉयफ्रेंड से बहुत दिनों के बाद. माई फेवरेट दादू.’ काजल ने जिस बॉयफ्रेंड का जिक्र किया वो उनके सगे दादाजी नहीं हैं बल्कि फिल्म के सेट पर काम करने वालों में एक हैं. काजल उन्हें अपने दादू की तरह मानती हैं और उनका बहुत सम्मान करती हैं.

इस पोस्ट के कैप्शन में ज्यादातर फैंस ने हार्ट इमोजी भेजी है और लोग इन तस्वीरों को पसंद भी कर रहे हैं. इसके पहले काजल की एक और तस्वीर सामने आई थी जो सोशल मीडिया पर वायरल हुई. उस तस्वीर में उनकी गोद में एक बच्चा था और लोगों ने अलग-अलग कयास लगाए लेकिन पता चला वो बच्चा उनकी उस फिल्म का हिस्सा है.

काजल राघवानी के पिछले रिलीज गाने

काजल राघवानी के पिछले दो म्यूजिक एल्बम आए थे जिनके नाम ‘लईका ना चाहीं डिफेंडर वाला’ और ‘भईंस चरवा रे भईंस चरवा’ हैं और ये दोनों गाने यूट्यूब पर खूब पॉपुलर हुए. बताया जाता है कि ये दोनों गाने इसलिए भी पसंद किये जा रहे हैं क्योंकि ये दोनों गाने काजल ने खेसारी को जवाब देने के लिए किये हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, खेसारी और काजल का अफेयर रहा है जो 2020 में खत्म हो गया था, जिसपर काजल ने एक पूरा इंटरव्यू दिया था जबकि खेसारी आज भी इस बात से मुकरते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Viral Video: देवर की शादी में भाभी ने किया कमाल, जोरदार ठुमको से जमाई महफिल| UP NEET UG 2025 Counseling के लिए 28 जुलाई तक कराएं रजिस्ट्रेशन, 78 छात्रों पर…| वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा व सम्मान हेतु ‘सियान चेतना’…- भारत संपर्क| *दुखद घटना ने ज्योति से छीना सहारा तो मुख्यमंत्री ने सिर पर रखा हांथ, तपकरा…- भारत संपर्क| झपटमारी गिरोह का भंडाफोड़, 4 आरोपी गिरफ्तार – सोने की चेन व…- भारत संपर्क