Kalki Advance Booking: ‘कल्कि 2898 एडी’ के एक झटके में बिक गए 70 हजार टिकट, पहले… – भारत संपर्क

0
Kalki Advance Booking: ‘कल्कि 2898 एडी’ के एक झटके में बिक गए 70 हजार टिकट, पहले… – भारत संपर्क
Kalki Advance Booking: 'कल्कि 2898 एडी' के एक झटके में बिक गए 70 हजार टिकट, पहले दिन आएगा तूफान!

कल्कि एडी 2898 VFX से भरपूर है

डायरेक्टर नाग अश्विन की ‘कल्कि 2898 एडी’ का हर कोई इंतजार कर रहा है. प्रभास, दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन और कमल हासन स्टारर ‘कल्कि 2898 एडी’ 27 जून को पूरी दुनिया में रिलीज होने जा रही है. फिल्म की रिलीज में बस कुछ ही घंटे बाकी हैं. ये मोस्ट अवेडेट फिल्म 2डी, 3डी और आईमैक्स समेत कई भाषाओं और फॉर्मेट्स में रिलीज की जाएगी. ‘कल्कि 2898 एडी’ को भारत की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक माना जा रहा है. फिल्म का प्रमोशन का असर पूरे देश में देखने को मिल रहा है. हफ्ते के अंत रविवार से ‘कल्कि 2898 एडी’ की एडवांस बुकिंग शुरू कर दी गई हैं.

महाभारत की बैकग्राउंड पर बेस्ड भविष्य की गाथा को सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन ने यूए सर्टिफिकेट के साथ 3 घंटे और 56 सेकंड का रनटाइम दिया है. इसी बीच ‘कल्कि 2898 एडी’ के एडवांस बुकिंग के नए आंकड़े सामने आए हैं. विदेश के साथ-साथ भारत में इस फिल्म की टिकट धड़ल्ले से बिकते जा रहे हैं. बुधवार यानी रिलीज से ठीक एक दिन पहले सुबह 11 बजे तक फिल्म के नेशनल चेन में 70,000 से ज्यादा टिकट बिक चुके हैं.

फिल्म के सिनेपोलिस में 16,000 टिकट के अलावा पीवीआर और आईनॉक्स में 54,000 टिकट बिके हैं. फिल्म 27 जून यानी गुरुवार को रिलीज हो रही है, ऐसे में एडवांस बुकिंग के लिए 12 घंटे का ही समय है. उम्मीद की जा रही है कि आज रात तक नेशनल चेन्स में ‘कल्कि 2898 एडी’ 1.25 लाख टिकटों का आंकड़ा पार कर जाएगी और हिंदी बेल्ट में ये पहले दिन 22 करोड़ से ज्यादा का कारोबार भी कर सकती है.

ये भी पढ़ें

लेकिन भारत का वर्ल्ड कप फिल्म के शुरुआती दिन को इफेक्ट कर सकता है. अगर प्रभास स्टारर ‘कल्कि 2898 एडी’ दो हफ्तों तक अच्छा कलेक्शन कर लेती है, तो पिक्चर को काफी फायदा हो सकता है. भारत के बाहर नॉर्थ अमेरिका में ‘कल्कि 2898 एडी’ की टिकट तेजी से बिक रही हैं. विदेशों में भी फिल्म पहले दिन शानदार कलेक्शन कर सकती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Bigg Boss OTT 3: अरमान मलिक के सपनों पर फिरा पानी, बिग बॉस ने पायल को दिखाया… – भारत संपर्क| Raigarh News: दो पालियों में हुई प्री बीएड व प्री डीएलएड की…- भारत संपर्क| MP राजस्थान के लिए ऐतिहासिक दिन, नदी लिंक प्रोजेक्ट का आगाज, इन जिलों को मि… – भारत संपर्क| KVS Vacancy: केंद्रीय विद्यालय में इन पदों पर वैकेंसी, ऐसे होगा चयन | KVS…| ऑनर किलिंग: WhatsApp चैट देखकर आपे से बाहर हुआ भाई, बहन को 25 बार चाकू से…