दीपिका पादुकोण की पिछली 3 फिल्मों ने जितना कमाया, उतना अकेले कमा लेगी कल्कि 2898… – भारत संपर्क


दीपिका पादुकोण
देश की सबसे महंगी फिल्म कल्कि 2898 एडी सिनेमाघरों में रिलीज़ हो गई है. फिल्म में प्रभास लीड रोल में हैं और उनके साथ दीपिका पादुकोण भी नज़र आ रही हैं. दीपिका ने अपने करियर की शुरुआत साउथ सिनेमा से ही की थी. फिर उन्होंने बॉलीवुड का रुख किया और छा गईं. पर सालों बाद एक बार फिर दीपिका पादुकोण किसी साउथ इंडियन फिल्म में नज़र आने वाली हैं. हालांकि ये पैन इंडिया फिल्म है, जो हिंदी समेत कई भाषाओं में रिलीज़ हुई है.
दीपिका पादुकोण का एक्टिंग करियर करीब 18 साल का है. इस दौरान उन्होंने एक से बढ़कर एक कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम किया. पर जिस तरह का क्रेज़ और हाइप कल्कि को लेकर है, वैसा उनकी किसी भी फिल्म को आज तक नहीं मिला. कल्कि की एडवांस बुकिंग के नंबर्स से ही साफ हो गया था कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रचने जा रही है. ट्रे़ड पंडितों को पूरा यकीन है कि कल्कि पिछले तमाम रिकॉर्ड ध्वस्त कर देगी.
कल्कि की कामयाबी का सीधा मतलब है कि दीपिका पादुकोण का स्टारडम अब और ऊपर जाने वाला है. रिलीज़ से पहले ही ओपनिंग डे के लिए कल्कि 2898 एडी के करीब 17 लाख टिकटों की बुकिंग हो गई थी. एडवांस बुकिंग से ही फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर करीब 45 करोड़ रुपये का बिज़नेस कर लिया. बॉक्स ऑफिस के इन नंबरों से साफ है दीपिका की पिछली तीन फिल्मों ने जितना कमाया है, उतना कल्कि अकेले ही कमा सकती है.
ये भी पढ़ें
दीपिका पादुकोण की पिछली तीन फिल्मों का कलेक्शन
- फाइटर- 358.83 करोड़ रुपये (वर्ल्डवाइड कलेक्शन)
- पठान- 1055 करोड़ रुपये (वर्ल्डवाइड कलेक्शन)
- 83- 193 करोड़ रुपये (वर्ल्डवाइड कलेक्शन)
टोटल कमाई- 1606.83 करोड़ रुपये
कल्कि 2898 एडी दीपिका पादुकोण की पिछली तीन फिल्मों की कमाई जितना बिज़नेस, अकेले करेगी. ऐसा कहने की कई वजहे हैं. सबसे बड़ी वजह है प्रभास. इसके अलावा फिल्म को लेकर बज़ और इसकी पूरी स्टारकास्ट भी एक मजबूत वजह है. इसमें अमिताभ बच्चन, कमल हासन और दिशा पाटनी भी हैं. प्रभास की पिछली कुछ फिल्मों की कमाई पर नज़र डालेंगे तो पता चलेगा कि कल्कि का 1600 करोड़ रुपये के आस पास का बिज़नेस करना बहुत मुश्किल नहीं है.
प्रभास की पिछली पांच फिल्मों की कमाई ((वर्ल्डवाइड कलेक्शन)
- बाहुबली 2- 1788.06 करोड़ रुपये
- सालार – 617.75 करोड़ रुपये
- आदिपुरुष- 393 करोड़ रुपये
- साहो- 451 करोड़ रुपये
- राधे श्याम- 149 करोड़ रुपये
ऊपर हमने प्रभास की जिन पांच फिल्मों का ज़िक्र किया है, उनमें से एक ही ब्लॉकबस्टर है. उसके अलावा सालार को औसत कहा गया. बाकी तीन फिल्में बुरी तरह से पिट गई थीं. मगर प्रभास की जो फिल्में बुरी तरह से पिटीं, वो भी अच्छा खासा बिज़नेस करने में कामयाब रहीं. ऐसे में अगर कल्कि 2898 एडी को समीक्षकों से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला. फिल्म अगर दर्शकों की उम्मीदों पर खरी उतरी तो फिर बॉक्स ऑफिस पर नए कीर्तिमान रचने से इसे कोई नहीं रोक पाएगा.