कलयुग की सावित्री! घायल पति को पीठ पर लादकर अस्पताल ले गई महिला Video | Wom… – भारत संपर्क

0
कलयुग की सावित्री! घायल पति को पीठ पर लादकर अस्पताल ले गई महिला Video | Wom… – भारत संपर्क

जिला अस्पताल में पति को पीठ पर लेकर गई महिला
पति-पत्नी का साथ और प्यार जन्म-जन्मांतर का होने की बात कही जाती रही है. इसी कर्तव्य को पूरा करते हुए मध्य प्रदेश के भिंड जिले दिल को छूने वाली तस्वीर सामने आई है. वीडियो में महिला भिंड के जिला अस्पताल में अपने पति को पीठ पर लेकर उसका इलाज कराने के लिए अस्पताल के अंदर जाती हुई दिखाई दे रही है. महिला के पति के पैर में चोट लगी हुई और वो चलने में असमर्थ दिखाई दे रहा है.
साड़ी पहनकर घूंघट किए हुए देश की सशक्त महिला की ये तस्वीर उसकी जिम्मेदारी और अपने पति धर्म के प्रति निष्ठा को दिखाने के लिए काफी है. महिला को अहसास हुआ कि पति को इलाज में देरी हो रही है, देरी को कम करने के लिए महिला ने अस्पताल की अव्यवस्था का शिकार होना सही नहीं समझा और पति को पीठ पर लेकर अस्पताल के अंदर इलाज के लिए चली गई. उसी समय अस्पताल में मौजूद शख्स ने इस दुर्लभ और खूबसूरत दृश्य का वीडियो बना लिया. ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और लोग महिला की बहादुरी की तारीफ कर रहे हैं.

अस्पताल की अव्यवस्था
NQAS यानि कि नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड्स के सर्वे में देश भर में नंबर एक पर रहे भिण्ड जिला अस्पताल में एक महिला अपने पति को इलाज के लिए अस्पताल के एक परिसर में लेकर जाने की सामने आई तस्वीर ने अस्पताल प्रशासन की पोल खोलकर रख दी है.
पर्याप्त स्ट्रेचर, एंबुलेंस और अन्य जरूरी सुविधाएं होने के बावजूद भी महिला को अपने पति को पीठ में लादकर ले जाना पड़ा. अस्पताल प्रबंधन को जब इसकी जानकारी लगते ही प्रभारी सिविल सर्जन डॉ जेएस यादव द्वारा अस्पताल प्रबंधक साकेत चौरसिया को नोटिस जारी किया गया है. बताया जा रहा है कि जिला अस्पताल में पर्याप्त संख्या में स्ट्रेचर एवं व्हीलचेयर उपलब्ध हैं. लेकिन अव्यवस्थाओं के चलते मरीज को परेशानी उठानी पड़ी. मामले में जब अस्पताल प्रबंधक साकेत चौरसिया से बात करने की कोशिश की गई तो वह कुछ भी बोलने की बजाय कैमरे से भागते हुए नजर आए.
रिपोर्ट- गणेश भरद्वाज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सेप्टिक टैंक से पानी निकालते समय युवक को लगा करंट, हुई मौत – भारत संपर्क न्यूज़ …| Success Story: झारखंड के शिवम ने IITs में नहीं लिया दाखिला, अब गूगल देगा 2 करोड़…| Viral Video: नई कार की डिलीवरी के समय शोरूम में ही नाचने लगे बुजुर्ग दंपति, कैमरे में…| ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति जेयर बोल्सोनारो को 27 साल जेल की सजा, क्या है पूरा मामला? – भारत संपर्क| Rajesh Hamal: नेपाल सिनेमा का ‘महानायक’ कहलाता है ये एक्टर, करोड़ों में है… – भारत संपर्क