राहुल गांधी की न्याय यात्रा में बेटे नकुल संग शामिल होंगे कमलनाथ, लेकिन MP … – भारत संपर्क

0
राहुल गांधी की न्याय यात्रा में बेटे नकुल संग शामिल होंगे कमलनाथ, लेकिन MP … – भारत संपर्क

कमलनाथ और नकुलनाथ (फाइल फोटो)
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ अपने बेटे नकुलनाथ के कांग्रेस में बने रहने का संदेश देने के बाद कल सुबह मंगलवार को बंगलुरू जाकर अपने धर्म गुरु से मुलाकात करेंगे. हालांकि वह कल एमपी कांग्रेस की बैठक में शामिल नहीं होंगे. लेकिन राज्य में राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ के पहुंचने पर उसमें शामिल हो सकते हैं.
सूत्रों के हवाले से खबर है कि कमलनाथ मंगलवार को बुलाई एमपी कांग्रेस की बैठक में शामिल नहीं हों सकेंगे. लेकिन वह राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ को लेकर तैयारियों में जुटेंगे. राहुल की इस यात्रा से पहले उसमें शामिल होने के लिए 25 फरवरी को कमलनाथ अपने बेटे नकुलनाथ के साथ भोपाल में होंगे.
बीजेपी में नहीं जाएंगे कमलनाथ
इससे पहले कांग्रेस ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के पार्टी छोड़ने और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में जाने से जुड़ी खबरों को सिरे से खारिज कर दिया. पार्टी ने सोमवार को बताया कि कमलनाथ पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं और राहुल की अगुवाई वाली ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ के मध्य प्रदेश में पहुंचने के बाद इसमें शामिल भी होंगे.
ये भी पढ़ें

वहीं कमलनाथ ने भी पार्टी छोड़ने से जुड़ी अटकलों पर विराम लगाने की कोशिश की और अपने करीबी नेता सज्जन सिंह वर्मा के जरिए यह मैसेज दिया कि वह फिलहाल पार्टी छोड़कर नहीं जा रहे हैं. उनके बेटे नकुलनाथ फिर से छिंदवाड़ा संसदीय सीट से कांग्रेस के टिकट पर ही चुनाव लड़ेंगे.
बीजेपी ने फैलाया दुष्प्रचारः जितेंद्र सिंह
प्रदेश में एक और बड़ी टूट की खबरों को खारिज करते हुए पार्टी महासचिव और एमपी प्रभारी जितेंद्र सिंह ने दावा किया कि कमलनाथ को लेकर जिस तरह की अटकलें और दुष्प्रचार किए जा रहे हैं, वे सब बीजेपी का किया धरा है. उन्होंने संवाददाताओं से कहा, “कमलनाथ हमारे वरिष्ठ नेता हैं. उनको लेकर जिस तरह की अटकलें चल रही हैं, ये सब बीजेपी और मीडिया के एक हिस्से की ओर से फैलाया गया दुष्प्रचार है.”
जितेंद्र सिंह ने बताया, “कमलनाथ से मेरी कल (रविवार) को बात हुई, इससे पहले शनिवार को भी बात हुई थी. उनसे इस बात पर भी चर्चा हुई कि न्याय यात्रा में किस तरह से तैयारियां करनी हैं. मैं कल (मंगलवार) भोपाल जा रहा हूं. वहां पर प्रदेश के कांग्रेस सांसदों, विधायकों और नेताओं के साथ बैठक होगी. बैठक में कमलनाथ भी शामिल होंगे. उनके सुझाव के हिसाब से ही यह यात्रा चलेगी.” हालांकि कहा जा रहा है कि कमलनाथ अब इस बैठक में नहीं होंगे, लेकिन 25 तारीख वाली बैठक में शामिल हो सकते हैं.
एमपी प्रभारी ने बताया कि कमलनाथ या उनके पुत्र नकुलनाथ के बीजेपी में जाने को लेकर कहा कि ये सब कुछ अफवाह है. कमलनाथ ‘न्याय यात्रा’ की तैयारियों में भाग ले रहे हैं. नकुलनाथ भी यात्रा का हिस्सा बनेंगे. नकुलनाथ वर्तमान में प्रदेश के छिंदवाड़ा संसदीय सीट से लोकसभा सांसद हैं. यहां से कमलनाथ 9 बार सांसद चुने गए थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चेन्नई की बैटिंग के बीच सो गया CSK का खिलाड़ी, वायरल फोटो के बाद हुई जमकर ट… – भारत संपर्क| रविवार को मनाया जाएगा भाजपा का स्थापना दिवस, जिला, मंडल और…- भारत संपर्क| Good Bad Ugly Trailer: रिलीज हुआ ‘गुड बैड अग्ली’ का जबरदस्त ट्रेलर, अजीत कुमार… – भारत संपर्क| *जशपुर को मिलेगा अत्याधुनिक स्वास्थ्य सेवा केंद्र, वनवासी कल्याण आश्रम में…- भारत संपर्क| हर नक्सल मुक्त गांव को मिलेगी 1 करोड़ रुपए की विकास निधि — भारत संपर्क