पंजाबी टीवी शो मैं नजर आएंगी कमलजीत कौर — भारत संपर्क


बिलासपुर रिंग रोड नंबर 2 निवासी कमलजीत कौर छाबड़ा प्रति रविवार सुबह 10:30 बजे प्रसारित होने वाले वर्ल्ड टीवी प्रीमियर शो आओ बनिए गुरु सिख प्यारा जो की चढ़दी कला टाइम टीवी पर भारत सहित विश्व के कई देशों में प्रसारित होता है में नजर आएंगी जो कि13 अप्रैल रविवार बैसाखी के दिन प्रसारित होगा ईस टीवी शो में उनका चयन गुरमत ज्ञान सेवा समिति रांची द्वारा किया गया उनके चयन से न्यायधानी के सिख समाज एवं उनके परिवार में खुशी का माहौल है कई राउंड में टेस्ट के बाद उनका चयन हुआ एवं वह विजई रही यह प्रोग्राम पिछले 10 वर्षों से टीवी एवं यूट्यूब पर 500 से भी ज्यादा एपिसोड में प्रसारित हो रहा है उन्होंने बताया कि श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी का पाठ करना एवं बच्चों को गुरु मत ज्ञान की जानकारी देना उनका मुख्य लक्ष्य है एवं वह एवं उनका परिवार शहर की कई गुरमत संस्थाओं से जुड़ा हुआ है वह नगर के वयवसायी सुरेंद्र सिंह छाबड़ा की पत्नी है

Post Views: 2
