कामी रीता शेरपा ने तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड, 30वीं बार माउंट एवरेस्ट पर चढ़कर रचा नया… – भारत संपर्क


पर्वतारोही कामी रीता शेरपा
नेपाल के जाने-माने पर्वतारोही कामी रीता शेरपा ने माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने का अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया है. कामी रीता शेरपा ने बुधवार को 30वीं बार माउंट एवरेस्ट पर चढ़कर नया इतिहास रच दिया है. उन्होंने दुनिया की सबसे ऊंची चोटी पर सबसे ज्यादा बार चढ़ने का नया रिकॉर्ड बनाया है. इस सफलता पर उन्हें दुनिया भर से बधाइयां मिल रही हैं. जानकारी के मुताबिक 54 वर्षीय पर्वतारोही कामी रीता शेरपा ने स्थानीय समयानुसार बुधवार सुबह 7:49 बजे 8,849 मीटर की चोटी पर अपना कदम रखा था.
नेपाल के समाचार पत्र द हिमालयन टाइम्स के मुताबिक कामी रीता शेरपा ने महज 10 दिन पहले यानी 12 मई को 29वीं बार एवरेस्ट पर चढ़ाई की थी. शेरपा ने 1994 में पहली बार माउंट एवरेस्ट पर चढ़ाई की थी.
Nepal’s Kami Rita Sherpa climbed Mount Everest for a record 30th time this morning: Nepal Government officials pic.twitter.com/qlBLtXyS8p
— ANI (@ANI) May 22, 2024
1992 से ही पर्वतारोहण की शुरुआत
शेरपा मूल रूप से गाइड हैं. उनका जन्म 17 जनवरी 1970 को हुआ था. वैसे तो उन्होंने पर्वतारोहण की औपचारिक शुरुआत 1992 से की थी लेकिन इस साल वह सहायक कर्मचारी के रूप में सबसे ऊंची चोटी पर एक अभियान में शामिल हुए. इसके दो साल बाद उन्हें एवरेस्ट पर चढ़ने में सफलता मिली, जिसके बाद उनका उत्साह बढ़ता गया.
शेरपा कई और चोटियों पर पा चुके हैं फतह
कामी रीता शेरपा को बचपन से ही पहाड़ों और घाटियों में भ्रमण करने का शौक रहा है. करीब तीन दशक से वो पहाड़ों पर चढ़ रहे हैं. यही वजह है कि उनको माउंटेनमैन भी कहा जाता है. खास बात ये कि शेरपा ने केवल माउंट एवरेस्ट पर ही चढ़ने में सफलता हासिल नहीं की है बल्कि माउंट K2, चो ओयू, ल्होत्से और मनास्लू पर भी अपने देश का झंडा लहराया है.
दिलचस्प बात ये कि पिछले साल उन्होंने एक ही सीजन में 27वीं और 28वीं बार माउंट एवरेस्ट पर सफलतापूर्वक चढ़ाई की थी.