Kamindu Mendis Century: वो खिलाड़ी जो किसी मैच में नहीं हुआ फेल, लगाया एक औ… – भारत संपर्क

कामिंडु मेंडिस ने न्यूजीलैंड के खिलाफ शतक लगाया (फोटो-पीटीआई)
श्रीलंका की टीम को एक नया सुपरस्टार मिल गया है. इस सुपरस्टार का नाम है कामिंडु मेंडिस जो सिर्फ 25 साल के हैं और इतनी सी उम्र में इस खिलाड़ी ने ऐसा कारनामा कर दिखाया है जिसके लोग सपने तक नहीं देखते हैं. कामिंडु मेंडिस ने अपने 7वें टेस्ट में ही चौथी बार शतक लगा दिया है. न्यूजीलैंड के खिलाफ गॉल टेस्ट में कामिंडु ने सेंचुरी जड़ी. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने पहली बार टॉप 5 में बैटिंग की और मुश्किल में फंसी टीम को ना सिर्फ उन्होंने संभाला बल्कि चौथी बार सैकड़ा भी लगा दिया.
कामिंडु मेंडिस किसी मैच में नहीं हुए फेल
कामिंडु मेंडिस की खास बात ये है कि वो अबतक किसी मैच में फेल नहीं हुए हैं. उन्होंने जब से टेस्ट डेब्यू किया है, उन्होंने हर मैच में शतक या अर्धशतक जरूर लगाया है. मेंडिस ने 2022 में गॉल में ही टेस्ट करियर शुरू किया था और उन्होंने पहले मैच में ही 61 रन बनाए. इसके बाद उन्हें 2024 में टेस्ट खेलने का मौका मिला और इस खिलाड़ी ने सिलहट में बांग्लादेश के खिलाफ एक टेस्ट की दोनों पारियों में सेंचुरी लगा दी. चटगांव टेस्ट में भी वो नाबाद 92 रन बनाने में कामयाब रहे. इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर टेस्ट में इस खिलाड़ी ने 113 रनों की कमाल पारी खेली. लॉर्ड्स टेस्ट में उनके बल्ले से 74 रन निकले. ओवल टेस्ट में फिर उन्होंने 64 रनों की पारी खेली और अब गॉल टेस्ट में इस खिलाड़ी ने शतक जड़ दिया है. मेंडिस बांग्लादेश, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड जैसी मजबूत टीमों के खिलाफ टेस्ट सेंचुरी लगा चुके हैं.
(खबर अपडेट हो रही है)