कानन पेंडारी जूलॉजिकल पार्क के सफेद बाघ ‘आकाश’ का निधन, दिल…- भारत संपर्क

0
कानन पेंडारी जूलॉजिकल पार्क के सफेद बाघ ‘आकाश’ का निधन, दिल…- भारत संपर्क

बिलासपुर। कानन पेंडारी जूलॉजिकल पार्क में मौजूद एकमात्र सफेद बाघ ‘आकाश’ का सोमवार को दुखद निधन हो गया। 10 वर्षीय आकाश की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई। जू प्रशासन के अनुसार, आकाश पूरी तरह स्वस्थ था और मौत से कुछ समय पहले तक सामान्य रूप से टहल रहा था।

आकाश का जन्म 16 मई 2015 को इसी जूलॉजिकल पार्क में हुआ था। वह सफेद बाघ ‘विजय’ और बाघिन ‘सिद्धि’ का शावक था। जू प्रबंधन ने बताया कि रविवार शाम उसने रोज की तरह भोजन किया था और सोमवार सुबह 8:50 बजे तक सीसीटीवी फुटेज में वह सामान्य रूप से टहलता दिखा। इसके बाद वह दीवार के पास जाकर बैठ गया और फिर कोई हरकत नहीं की।

सुबह 9:30 बजे जब जू कीपर जितेंद्र उसके केज के पास पहुंचा तो देखा कि आकाश दीवार से सटा हुआ लेटा है और पानी छिड़कने पर भी कोई प्रतिक्रिया नहीं दे रहा था। तुरंत डिप्टी रेंजर और जू के चिकित्सक डॉक्टर पी.के. चंदन को सूचना दी गई। डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।

इसके बाद पशु चिकित्सा समिति की मौजूदगी में पोस्टमार्टम किया गया और उसी दिन उसका अंतिम संस्कार भी कर दिया गया। सफेद नर बाघ ‘आकाश’ कानन पेंडारी जू का मुख्य आकर्षण था और उसके निधन से पार्क में शोक का माहौल है।


Post Views: 2

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नए कानूनों को प्रभावी ढंग से लागू करने में अग्रणी भूमिका निभाएगा छत्तीसगढ़ – विष्णु देव साय – भारत संपर्क न्यूज़ …| रोज-रोज के गाली गलौज से तंग आकर भतीजे ने चाकू मार कर ले ली…- भारत संपर्क| मैं मर्यादा भूला, पूरे ब्राह्मण समाज को बुरा बोल डाला…अनुराग कश्यप ने इस तरह… – भारत संपर्क| कानन पेंडारी जूलॉजिकल पार्क के सफेद बाघ ‘आकाश’ का निधन, दिल…- भारत संपर्क| अब पुलिस कांस्टेबल नहीं काट पाएंगे गाड़ी का चालान, यूपी के इस शहर में लिया … – भारत संपर्क