कनौजिया राठौर समाज महिला समिति ने मनाया सावन उत्सव- भारत संपर्क
कनौजिया राठौर समाज महिला समिति ने मनाया सावन उत्सव
कोरबा। कनौजिया राठौर समाज महिला समिति ने सावन उत्सव मनाया। एचटीपीएस दर्री में भव्य आयोजन किया गया।जिसमें बड़ी संख्या में समाज की महिलाएं उपस्थित रहीं। इस अवसर पर समाज के अध्यक्ष हेमचन्द, महासचिव राघवेंद्र, नारायण प्रसाद, छतलाल, सुरेश, लक्ष्मी, राजू पंचम, खेमलतानायरण, हीरा, सन्तोषी,सोनुलता,रोहणी, शाँति, अनसुइया, रानू, पूजा, बीना, चंचल,रजनी, रतन, सरोजनी, सुलोचना और बॉबी राठौर सहित अन्य उपस्थित रहे।