केन विलियमसन ने ठोका शतक, 24 घंटे में कर ली स्टीव स्मिथ की बराबरी – भारत संपर्क

0
केन विलियमसन ने ठोका शतक, 24 घंटे में कर ली स्टीव स्मिथ की बराबरी – भारत संपर्क

विलियमसन ने ठोका 33वां टेस्ट शतक (फोटो-पीटीआई/AP)
एक तरफ भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा मैच ब्रिस्बेन में खेला जा रहा है. वहीं दूसरी तरफ इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की सीरीज का तीसरा और आख़िरी मैच खेला जा रहा है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच में ऑस्ट्रेलिया मजबूत स्थिति में है तो वहीं इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे मैच में न्यूजीलैंड ने पकड़ बना रखी है. जब ये दोनों ही टीम मैच में विरोधी टीम से आगे है तो जाहिर है इनके खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन भी किया होगा. जी हां…एक तरफ जहां ऑस्ट्रेलिया के लिए स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड ने शतक लगाया तो वहीं न्यूजीलैंड के लिए केन विलियमसन ने भी शतकीय पारी खेली. हालांकि केन और स्मिथ की इन शतकीय पारियों में एक ख़ास संयोग रहा.
स्मिथ ने 15 दिसंबर को लगाया 33 वां टेस्ट शतक
भारत के खिलाफ गाबा टेस्ट के दूसरे दिन (15 दिसंबर) को स्टीव स्मिथ ने शतकीय पारी खेली थी. उन्होंने भारत के खिलाफ 190 गेंदों में 101 रन बनाए थे. यह उनका टेस्ट में 33वां सैकड़ा रहा. इससे पहले स्मिथ ने जून 2023 में इंग्लैंड के खिलाफ अपना 32वां टेस्ट शतक पूरा किया था.
विलियमन ने 16 दिसंबर को लगाई 33वीं टेस्ट सेंचुरी
स्टीव स्मिथ ने 15 दिसंबर को 33वीं सेंचुरी लगाई तो वहीं उसके अगले ही दिन (16 दिसंबर) न्यूजीलैंड के दिग्गज बैटर केन विलियमसन ने अपने टेस्ट करियर का 33वां शतक लगा दिया. इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने दूसरी पारी में 204 गेंदों में 156 रन बनाए.
देखते रह गए विराट कोहली
स्टीव स्मिथ, केन विलियमन, जो रुट और विराट कोहली मौजूदा दौर के सबसे बड़े बल्लेबाज माने जाते हैं. स्मिथ और केन ने सेंचुरी लगाकर अपनी टीम को मजबूत स्थित में पहुंचा दिया है जबकि जो रुट भी अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में है और हाल ही में उन्होंने अपने टेस्ट करियर का 37वां शतक पूरा किया था. लेकिन भारत के दिग्गज विराट कोहली मौजूदा सीरीज में पर्थ टेस्ट में शतक के अलावा अब तक फ्लॉप रहे हैं. एडिलेड टेस्ट में फ्लॉप रहने के बाद गाबा में भी उनका बल्ला नहीं चला. पहली पारी में विराट सिर्फ तीन रन पर आउट हो गए थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

विकास की यशोगाथा बनेगा बस्तर ओलंपिक : केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह – भारत संपर्क न्यूज़ …| सुहागरात पर दुल्हन ने किया ऐसा खेला, सदमे में चला गया दूल्हा… अस्पताल में… – भारत संपर्क| 1000 रुपये से कम में आने वाली Smartwatch, मिलेंगे बढ़िया फीचर्स – भारत संपर्क| साल 2025 में अपनाएं ये आदतें, हेल्दी और फिट रखने में मिलेगी मदद| केन विलियमसन ने ठोका शतक, 24 घंटे में कर ली स्टीव स्मिथ की बराबरी – भारत संपर्क