कंगना को तो सिर्फ थप्पड़ पड़ा…स्वरा भास्कर ने क्वीन एक्ट्रेस के ‘थप्पड़ कांड’… – भारत संपर्क

0
कंगना को तो सिर्फ थप्पड़ पड़ा…स्वरा भास्कर ने क्वीन एक्ट्रेस के ‘थप्पड़ कांड’… – भारत संपर्क
कंगना को तो सिर्फ थप्पड़ पड़ा...स्वरा भास्कर ने क्वीन एक्ट्रेस के 'थप्पड़ कांड' पर तोड़ी चुप्पी

स्वरा भास्कर और कंगना रनौत

चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर बीजेपी सांसद कंगना रनौत को महिला सुरक्षाकर्मी ने थप्पड़ मारा था. अब इस मामले पर उनके साथ काम कर चुकीं एक्ट्रेस स्वरा भास्कर का बयान सामने आया है. स्वरा भास्कर ने कहा है कि कंगना रनौत के साथ जो हुआ वो गलत था. हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि कंगना को तो सिर्फ थप्पड़ पड़ा है, उनकी जान तो सुरक्षित है. इस देश में तो लोगों की लिंचिंग में हत्या कर दी गई है.

कनेक्ट्स सिने को दिए एक इंटरव्यू में स्वरा भास्कर ने कहा, “कोई भी समझदार व्यक्ति होगा तो वो यही कहेगी कि जो कंगना के साथ हुआ वो गलत हुआ. मुझे लगता है कि ऐसा कोई नहीं होगा जो हिंसा को जायज़ ठहराएगा. जो कंगना के साथ हुआ वो गलत हुआ और उनके साथ ये नहीं होना चाहिए था. किसी को भी मारना सही नहीं है.”

‘कंगना को तो सिर्फ थप्पड़ पड़ा’

इस दौरान स्वरा ने कहा, “मुझे लगता है लोग कंगना को उतना नहीं कह रहे थे, जो कंगना के राइट विंग के सपोर्टर्स हैं, (उनसे कह रहे थे) कि आप मत बोलिये, क्योंकि आप हमको बोलने दीजिए कि ये गलत है. क्योंकि आप तो वो कौम है, जो लिंचिंग को जायज़ ठहराते हैं.”

ये भी पढ़ें

स्वरा कहती हैं, “कंगना को तो सिर्फ थप्पड़ पड़ा ना (किसी को नहीं पड़ना चाहिए). उसकी जान तो सुरक्षित है ना. कंगना के पास सुरक्षा भी है. इस देश में तो लोग जान गंवा चुके हैं. लोगों की लिंचिंग कर के हत्या कर दी गई है. ऐसे लोग हैं जिन्हें सुरक्षाकर्मी द्वारा ट्रेन में गोली मार दी गई. कैमरा में रिकॉर्ड हुआ कि दंगे में सुरक्षाकर्मी लोगों को पीट रहे हैं. जो लोग इन सब चीज़ों को सही कह रहे हैं, वो कंगना के मामले में हमें न सिखाएं.”

कंगना पर स्वरा का निशाना

स्वरा भास्कर ने बातचीत के दौरान कंगना रनौत पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कंगना ने अपने ट्विटर (एक्स) पर हिंसा को जस्टिफाई किया है. स्वरा ने कंगना के पुराने विवादित ट्वीट्स का भी जिक्र किया. उन्होंने हॉलीवुड अभिनेता विल स्मिथ के थप्पड़ कांड पर कंगना के रिएक्शन का भी ज़िक्र किया. स्वरा ने किया कि जो हुआ वो गलत था और जिसने किया उसे सस्पेंड कर दिया गया है. इस मामले में इंसाफ मिला है.

कंगना रनौत और स्वरा भास्कर ने साल 2011 में आई तनु वेड्स मनु और 2015 में आई तनु वेड्स मनु रिटर्न्स में साथ काम किया. एक वक्त पर दोनों की अच्छी बॉन्डिंग थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे: झपकी आई और डिवाइडर तोड़कर कार से टकराई बोलेरो, हादस… – भारत संपर्क| ऑस्ट्रेलियन नहीं हैं मिचेल स्टार्क? स्टार खिलाड़ी का ये सच जानकर चौंक जाएंग… – भारत संपर्क| चेहरा चमकाने से लेकर पौधे हरे भरे रखने तक, ऐसे काम आएंगे पपीता के छिलके | papaya…| SBI Clerk Mains Result 2024 कब होगा घोषित? यहां जानें डेट | SBI Clerk Mains…| Raigarh News: शासकीय योजनाओं का लाभ दिलाने के नाम पर ग्रामीणों के…- भारत संपर्क