SCR नहीं KRIDA से होगा कानपुर का विकास, एनसीआर की तर्ज पर ये जिले होंगे शाम… – भारत संपर्क

0
SCR नहीं KRIDA से होगा कानपुर का विकास, एनसीआर की तर्ज पर ये जिले होंगे शाम… – भारत संपर्क

कानपुर रेलवे स्टेशन (फाइल)
दिल्ली के आसपास के क्षेत्र को मिलाकर जब से एनसीआर का गठन हुआ उसके बाद से दिल्ली के आस-पास के जिलों का विकास तेजी से हुआ. इसी तर्ज पर उत्तर प्रदेश में एससीआर का गठन हुआ जिसमें उम्मीद की जा रही थी कि प्रदेश का औद्योगिक शहर कानपुर में शामिल होगा. कुछ कारणों से ऐसा नहीं हुआ. अब यह कमी पूरी होती दिखाई पड़ रही है. कानपुर और आस-पास के जिलों को मिलाकर ‘क्रीड़ा’ (कानपुर रीजन इंटीग्रेटेड डेवलपमेंट ऑथोरिटी) के गठन का रास्ता खुल गया है. शासन की तरफ से इसके परीक्षण की अनुमति मिल गई है और सोमवार को इस संबंध में एक वर्चुअल बैठक होने वाली है.
कानपुर और आस-पास के जनपदों की सीमाओं को शामिल करते हुए कानपुर के प्रसार एवं समग्र विकास के लिए K.R.I.D.A. के गठन पर बैठकों का दौर शुरू हो गया है. मंडलायुक्त ने बताया की K.R.I.D.A. के गठन का प्रस्ताव मुख्य सचिव को दिया गया है. जिस पर उनके द्वारा इसके औचित्य पर सहमति देते हुए इसके गठन के लिए परीक्षण के निर्देश दिए गए हैं. अपर मुख्य सचिव आवास एवं शहरी नियोजन ने मुख्य नगर नियोजक उत्तर प्रदेश और कानपुर विकास प्राधिकरण से इसकी आवश्यकता आख्या ले ली है. अब शासन के निर्देश पर एक समिति का गठन होगा. उन्होंने बताया कि इसके गठन से निकटवर्ती प्रस्तावित जनपद फतेहपुर, हमीरपुर, जालौन, कानपुर देहात, कन्नौज, औरैया आदि को शामिल करते हुए कानपुर का प्रसार क्षेत्र निर्धारित किया जाएगा. आयुक्त ने बताया कि इसकी सीमाओं और जनपदों के उपलब्ध डेटा को शामिल करते हुए K.R.I.D.A. का क्षेत्र चिन्हित करने के लिए रिमोट सेंसिंग के साथ सोमवार को वर्चुअल बैठक की जाएगी.
मंडलायुक्त विजेंद्र पांडियन ने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री के सलाहकार अवनीश अवस्थी भी कानपुर के विकास और K.R.I.D.A. के संबंध में बैठक करेंगे. उपाध्यक्ष कानपुर विकास प्राधिकरण मदन सिंह ने बताया कि कानपुर विकास प्राधिकरण सीमा अंतर्गत क्षेत्र घनी आबादी वाला हो चुका है. ऐसी स्थिति में इसका प्रसार निकटवर्ती जनपद तक करने से उन जनपदों के प्रसार तथा कानपुर के प्रसार की आवश्यकता को K.R.I.D.A. के गठन से पूरा किया जा सकता है.
समन्वयक नीरज श्रीवास्तव ने इसके औचित्य पर बताया की कानपुर आस-पास के जनपदों के लिए एक तरह से दिल्ली एनसीआर की तरह है. यहां के लोग कानपुर नगर में शिक्षा, व्यवसाय, उद्योग , चिकित्सा सेवा, मनोरंजन, हवाई-रेल यात्रा, इन्वेस्टमेंट और घरों के निर्माण के लिए कानपुर पर निर्भर हैं. कहीं ना कहीं कानपुर की अर्थव्यवस्था पर इन जनपदों का असंगठित योगदान है.
संगठित तरीके से इन जनपदों के साथ कानपुर के प्रसार और विकास के दृष्टिगत K.R.I.D.A. की परिकल्पना कर प्रस्ताव दिया गया. शासन के निर्देश पर संबंधित जनपदों के जिलाधिकारी और संबंधित विधायकों को भी समिति में शामिल किया जाएगा. समिति के माध्यम से विस्तृत प्रस्ताव शासन को भेजा जाएगा. जिस पर शासन द्वार निर्णय लिया जाएगा. उम्मीद है कि K.R.I.D.A. के गठन से कानपुर का विकास नोएडा की तरह हो सकेगा. साथ ही कानपुर के औद्योगीकरण की बड़ी आवश्यकताएं पूरी हो सकेंगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले जो रूट-डेविड मिलर का धमाका, तूफानी पारी से चेज किया… – भारत संपर्क| UP-पंजाब में घना कोहरा, दिल्ली में 3 दिन बाद बदलेगा मौसम का रंग; इन राज्यों… – भारत संपर्क| SCR नहीं KRIDA से होगा कानपुर का विकास, एनसीआर की तर्ज पर ये जिले होंगे शाम… – भारत संपर्क| यूपी की राह चली बंगाल पुलिस, सीमा पारकर भागने की फिराक में था बांग्लादेशी…| मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के महासमुंद आगमन पर जनप्रतिनिधियों ने किया आत्मीय स्वागत – भारत संपर्क न्यूज़ …