समाज सेवा के लिए प्रेरणास्रोत बना कान्यकुब्ज ब्राह्मण विकास…- भारत संपर्क


बिलासपुर।
“समाज सेवा का अवसर ईश्वर सभी को नहीं देता, इसलिए हमें अपने समय और क्षमता के अनुसार समाज की सेवा अवश्य करनी चाहिए।” यह प्रेरणादायक बातें नगर निगम बिलासपुर के पूर्व एल्डरमैन जगदीश पाण्डेय ‘गुड्डू’ ने कान्यकुब्ज ब्राह्मण विकास मंच छत्तीसगढ़ द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि की आसंदी से कही।
समारोह का आयोजन लोखंडी स्थित नवनिर्मित आशीर्वाद भवन में किया गया, जहां भगवान श्री परशुराम जी मंदिर परिसर में वरिष्ठ साहित्यकार एवं देवी साधक रामशंकर शुक्ल को समाज एवं साहित्य सेवा हेतु सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत भगवान श्री परशुराम जी की महाआरती एवं वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हुई। संचालन शाश्वत तिवारी ने किया तथा आभार प्रदर्शन प्रदेश उपाध्यक्ष अनूप पाण्डेय ने किया।
इस अवसर पर प्रदेशाध्यक्ष बी.के. पाण्डेय, संगठन सचिव सुदेश दुबे ‘साथी’, मनोहर लाल मिश्र, लक्ष्मीकांत दीक्षित, दिनेश बाजपेयी, सुनील दत्त मिश्र, देवेन्द्र बाजपेयी, सुरेन्द्र तिवारी, सिद्धांत दुबे, योगेश मिश्र, अंकुर पाण्डेय, अभिषेक दीक्षित, माया बाजपेयी, अर्निमा मिश्रा सहित मंच के कई गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।
समारोह में समाज सेवा एवं सांस्कृतिक चेतना के प्रति प्रतिबद्धता की भावना झलकती रही, जिससे उपस्थित जनसमूह विशेष रूप से प्रेरित हुआ।
Post Views: 2
