कान्यकुब्ज ब्राह्मण विकास मंच छत्तीसगढ़ द्वारा श्रीराधाकृष्ण…- भारत संपर्क


बिलासपुर
समाज सेवा में अग्रणी कान्यकुब्ज ब्राह्मण विकास मंच छत्तीसगढ़ द्वारा श्रीराधाकृष्ण सजाओं प्रतियोगिता का सफल आयोजन मंच द्वारा नवनिर्मित आशीर्वाद भवन लोखंडी में किया गया
मंच के प्रदेश संगठन सचिव पं सुदेश दुबे साथी एवं कार्यक्रम संयोजिका श्रीमती रश्मि लता मिश्रा एवं श्रीमती संजना मिश्रा ने बताया कि श्रीराधाकृष्ण सजाओं प्रतियोगिता,मटकी फोड़ प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया
प्रतियोगिता हेतु निर्णायक शारदा कश्यप एवं शीतल लाट रही।

सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया प्रथम पुरस्कार ग्यारह सौ रुपए
जोड़ी राधा कृष्ण में श्रीमती मीनू दुबे एवं शशि तिवारी, द्वितीय अर्चना तिवारी ,साधना दुबे सातसौ एक, एवं तृतीय तीन सौ एक संगीता ,प्रतिभा पुरस्कृत किये गये
प्रथम अनुज तिवारी
नित्या तिवारी
द्वितीय अव्यिका मिश्र,आद्विका मिश्र सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया एवं उनकी माताओं को उपहार भेंट किया गया
आशीर्वाद भवन लोखंडी परिसर में स्थित भगवान श्री परशुराम जी की महाआरती के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया प्रारंभ में डा किरण बाजपेयी ने श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर शानदार भजन प्रस्तुत किया
आशीर्वाद भवन में स्थापित स्व श्रीमती विद्या पांडेय, स्व श्रीमती जगरानी बाजपेयी, स्व चन्द्र मान तिवारी,स्व सुमिरन त्रिवेदी, स्व श्याम मनोहर बाजपेयी मूर्ति में रायपुर कान्यकुब्ज ब्राह्मण सभा कार्यकारिणी सदस्य गौरव शुक्ल, सत्यदेव तिवारी, प्रशांत तिवारी, शिरीष बाजपेयी, सुशील तिवारी, राजेश त्रिवेदी ने माल्यार्पण कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की
मुख्य अतिथि रायपुर कान्यकुब्ज ब्राह्मण सभा के अध्यक्ष सुरेश मिश्र रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता मंच के प्रदेशाध्यक्ष बी के पांडेय ने की
कार्यक्रम का सफल संचालन शास्वत तिवारी ने किया
आभार प्रदर्शन सुदेश दुबे साथी ने किया
भवन निर्माण मे सहयोग हेतु मंच के प्रदेश सह सचिव श्याम तिवारी दुर्ग ने तीन लाख रूपए दान दिया
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से दुर्ग श्याम तिवारी,रायपुर कान्यकुब्ज ब्राह्मण सभा के कार्यकारिणी सदस्य गौरव शुक्ल, सत्यदेव तिवारी, प्रशांत तिवारी, राजेश त्रिवेदी, सुशील तिवारी शिरीष बाजपेयी , संजय अवस्थी,अनूप पांडेय इं आलोक त्रिवेदी,महेश तिवारी, मनोहर लाल मिश्र, छत्तीसगढ़ फिल्म कलाकार डा सुनील दत्त मिश्र,बसंत बाजपेयी, गोपाल तिवारी, लक्ष्मी कांत दीक्षित, कमलेश मिश्र, देवेन्द्र बाजपेयी, मंच के युवा प्रकोष्ठ प्रदेशाध्यक्ष पार्षद अमित तिवारी,सुरेन्द्र तिवारी,पवन तिवारी, योगेश मिश्र, जितेन्द्र पान्डेय, सिद्धांत दुबे,जय दुबे,आशीष दीक्षित , श्रीमती माया बाजपेयी, लता मिश्रा,नेहा पांडेय, शोभा बाजपेयी, संगीता तिवारी,अल्का तिवारी रागिनी शुक्ला, सहित सदस्य एवं पदाधिकारी शामिल रहे
Post Views: 1