करण जौहर ने देखी कार्तिक आर्यन की चंदू चैंपियन, अब लोगों को दे रहे ये सलाह |… – भारत संपर्क

0
करण जौहर ने देखी कार्तिक आर्यन की चंदू चैंपियन, अब लोगों को दे रहे ये सलाह |… – भारत संपर्क
करण जौहर ने देखी कार्तिक आर्यन की चंदू चैंपियन, अब लोगों को दे रहे ये सलाह

करण जौहर ने क्या कहा?
Image Credit source: सोशल मीडिया

कार्तिक आर्यन की ‘चंदू चैंपियन’ 14 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. ये मुरलीकांत पेटकर की बायोपिक है. फैन्स के साथ-साथ कई बॉलीवुड सेलेब्स भी इसकी जमकर तारीफ कर रहे हैं. तारीफ करने वालों में शबाना आजमी और जावेद अख्तर का नाम शामिल है. दोनों ने इस पिक्चर की खूब तारीफ की. अब करण जौहर ने भी इस मूवी का रिव्यू शेयर किया है. फिल्म देखने के बाद करण ने सोशल मीडिया पर एक स्टोरी शेयर की और इस पर अपना रिएक्शन दिया. ‘चंदू चैंपियन’ का पोस्टर शेयर करते हुए करण ने कार्तिक आर्यन की जमकर तारीफ की है.

चंदूर चैंपियन में कार्तिक के काम को करण जौहर ने उनका अब तक का सबसे शानदार परफॉर्मेंस बताया. करण ने फिल्म के डायरेक्टर कबीर खान के लिए एक स्पेशल नोट शेयर करते हुए कहा, “इस ब्रेव और इंस्पायरिंग लाइफ की कहानी को दिखाना ह्यूमन स्पिरिट के लिए एक लव लेटर की तरह है.” कार्तिक के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि ये उनके करियर की अब तक की बेस्ट परफॉर्मेंस है. इसी के साथ उन्होंने सभी से ये फिल्म देखने की अपील भी की है.

Karan Johar

ये भी पढ़ें

अब तक की कमाई

‘चंदू चैंपियन’ को रिलीज हुए करीब 8 दिन बीत चुके हैं. इस फिल्म को दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. मूवी की कमाई की बात करें तो अब तक इस पिक्चर ने दुनियाभर में करीब 53.50 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है. इस फिल्म में कार्तिक के साथ विजय राज, यशपाल शर्मा, भुवन अरोड़ा भी नजर आ रहे हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, करण जौहर साल 2021 में कार्तिक को फिल्म ‘दोस्ताना 2’ के लिए कास्ट करने वाले थे. लेकिन, बाद में ऐसा नहीं हो सका और किसी वजह से बात नहीं बन पाई और इसकी रीकास्टिंग की घोषणा कर दी गई. इसके बाद ऐसी खबरें आईं कि कार्तिक ने क्रिएटिव मतभेदों के चलते फिल्म छोड़ दी. लल्लनटॉप को दिए एक इंटरव्यू में भी कार्तिक ने इस बारे में जिक्र किया था. उन्होंने कहा था कि ये मामला अब काफी पुराना हो चुका है. उन्होंने कहा कि अक्सर गलतफहमी हो जाती है और बाद में बातों को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया जाता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय विशेष पिछड़ी जनजाति समुदाय बिरहोर के लोगों से…- भारत संपर्क| 30 हजार प्रपोजल ठुकराने वाला सुपरस्टार, पत्नी से 14 साल बाद लिया तलाक, अब 12 साल… – भारत संपर्क| SP का बेटा बना IPS, सचिन ने कहा- अब पापा की तरह मैं भी पहनूंगा वर्दी, UPSC में…| Rishabh Pant Batting order: ऋषभ पंत 7वें नंबर पर बैटिंग करने क्यों आए, ये ह… – भारत संपर्क| अंबेडकर स्टेडियम मरम्मत कार्य के कारण अस्थायी रूप से रहेगा…- भारत संपर्क