इस सुपरस्टार की पत्नी के प्यार में पागल थे करण जौहर, स्कूल में बता दिया था… – भारत संपर्क


किस एक्ट्रेस के दीवाने थे करण जौहर (फोटो- इंस्टाग्राम)
हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में करण जौहर ने खास और अलग पहचान बनाई है. उन्होंने अपने दिवंगत पिता यश जौहर की विरासत को आगे बढ़ाया है. अपने लंबे और सफल करियर में करण ने काफी कुछ हासिल किया है. उनके पास सुख सुविधा की हर चीज मौजूद है, लेकिन वो अपनी पर्सनल लाइफ में अकेले रह गए.
करण जौहर 52 साल के हो चुके हैं, हालांकि उन्होंने अब तक शादी नहीं की है. लेकिन स्कूल के दिनों में वो सुपरस्टार अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना के प्यार में पागल थे. दोनों एक ही स्कूल में पढ़े थे और करण, ट्विंकल को पसंद करने लगे थे. मौका देखकर करण ने एक्ट्रेस को प्रपोज भी कर डाला था.
ट्विंकल के लिए करण ने बदल लिया था स्कूल
25 मई 1972 को मुंबई में जन्मे करण जौहर यश जौहर के बेटे होने के नाते शुरू से ही इंडस्ट्री के लोगों को जानते थे. बचपन से ही उन्हें ट्विंकल के बारे में पता था. करण और ट्विंकल ने एक ही बोर्डिंग स्कूल से पढ़ाई की थी. बाद में ट्विंकल दूसरे स्कूल में चली गईं तो करण ने भी उसी स्कूल में एडमिशन ले लिया था.
स्कूल में किया था ट्विंकल को प्रपोज
बताया जाता है कि एक बार करण जौहर ने ट्विंकल से मिलने की कोशिश में स्कूल से भागने का प्लान बनाया था, लेकिन वो सफल नहीं हो सके. वहीं एक इवेंट में करण ने अपने दिल की बात बताते हुए कहा था, ”ट्विंकल दुनिया की इकलौती लड़की है, जिन्हें वो प्यार करते थे.” वहीं ट्विंकल ने अपनी ऑटोबायोग्राफी मिसेज फनीबोन्स की लॉन्चिंग पर बताया था कि करण उन्हें स्कूल में प्रपोज कर चुके हैं. ट्विंकल के मुताबिक करण ने कहा था, ‘मैं तुम्हें पसंद करता हूं, मुझे तुम्हारी मूछें पसंद हैं, ये हॉट हैं.”
2017 में जुड़वां बच्चों के पिता बने थे करण
करण जौहर को ट्विंकल के बाद फिर किसी लड़की से प्यार नहीं हुआ. इसी वजह से वो कुंवारे ही रह गए. हालांकि उन्होंने इस अधूरे और खालीपन को बच्चों की मदद से भर लिया. 2017 में करण सरोगेसी के जरिए दो जुड़वां बच्चों के पिता बने थे. उनकी एक बेटी रूही जौहर और एक बेटा यश जौहर है.