बिलासपुर जिले के कराटे खिलाड़ियों ने जीते 7 गोल्ड, 7 सिल्वर…- भारत संपर्क

0
बिलासपुर जिले के कराटे खिलाड़ियों ने जीते 7 गोल्ड, 7 सिल्वर…- भारत संपर्क

1 दिवसीय भिलाई ओपन स्टेट इन्टर क्लब कराटे चैंपियनशिप 2 फरवरी को वी.आई.पी. (VIP) नगर रिसाली आरव कराटे एकेडमी के संस्थापक छत्तीसगढ़ कराटे डू एसोसिएशन के उपाध्यक्ष सेंसाई शेशांक गुप्ता एवं टीम के द्वारा सफलतापूर्वक आयोजित की गई ! कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों बाक्स (BACS) एनर्जी प्राईवेट लिमिटेड के सी.ई.ओ. श्री पी. राजू एवं महिला एवं बाल विकास समिति की एम. आई. सी. सदस्या तथा वार्ड पार्षद श्रीमती डॉ. सीमा साहू द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ किया गया!

उक्त कराटे चैंपियनशिप में काता एवं कुमिते (फाइट) दोनों ही इवेंट की प्रतियोगियों हुई, जिसमें जिलों के प्रतिभावान एवं अलग अलग डोजो (एकेडमी) के लगभग 200 चुनिंदा कराटे खिलाड़ियों के मध्य प्रतियोगिता में जोरदार कांटे की टक्कर हुई जिनमें सेको काई शीतो रियो बिलासपुर कराटे स्कूल के सबजूनियर खिलाड़ी 7 वर्षीय साई श्याम तुलंकर, 8 वर्षीय समीक्षा सारथी, 12 वर्षीय आराध्या साहू,11 वर्षीय सौम्या साहू ,13 वर्षीय वेदिका दीक्षित, कैडेट खिलाड़ी में 14 वर्षीय आदि पाण्डेय, 15 वर्षीय शिवम कुमार साहू,अवि यादव, जुनियर खिलाड़ी में 16 वर्षीय आरती शर्मा, एवं सीनियर खिलाड़ी में 18 वर्षीय विवेक नेताम ने अपने अपने वर्ग समूह में मेडल जीता जिनमें गोल्ड मेडल विजेता रहे साईं श्याम तुलंकर, समीक्षा सारथी, आदि पाण्डेय, शिवम कुमार साहू, आराध्या साहू, सिल्वर मेडल विजेता सौम्या साहू, वेदिका दीक्षित,आरती शर्मा, विवेक नेताम एवं ब्रोंज मेडल अवि यादव, रहे!
7 गोल्ड 7 सिल्वर एवं 2 ब्रोंज मेडल बिलासपुर जिले के खिलाड़ियों ने जीता! सेको काई कराटे इंटरनेशनल छत्तीसगढ़ के प्रमुख प्रशिक्षक रेन्शी श्री बी. ब्रह्मया नायडू एवं बिलासपुर के प्रमुख रेन्शी श्री हरिशंकर साहू ने सभी खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन एवं मेडल जीतने पर खूब प्रशंसा करते हुए शुभकामनाएं दी एवं निरंतर आगे भी कड़ी मेहनत करने की सलाह दी! प्रतियोगिता में उपस्थित बिलासपुर कराटे कोच सेंसाई राजेश सारथी सहित महिला कराटे कोच सेंसाई रिया साहू ने भी खिलाड़ियों के प्रदर्शन को खूब सराहा !


Post Views: 4

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*सीएम विष्णुदेव साय ने दी बड़ी सौगात, जिले के खर्रा नाला में 6 करोड़ 26 लाख…- भारत संपर्क| 900 करोड़ी एक्ट्रेस को किस बात का है डर? आउटसाइडर्स के स्ट्रगल्स पर तृप्ति डिमरी… – भारत संपर्क| Xiaomi, Redmi और POCO के इन फोन को कंपनी नहीं देगी सॉफ्टवेयर अपडेट, ये है पूरी… – भारत संपर्क| JNVST Class 6 Admission 2025 Registration: नवोदय विद्यालय कक्षा 6 एडमिशन के लिए…| HAM नेता का मर्डर, 24 केस… बिहार के कुख्यात बदमाश डबलू यादव का हापुड़ में… – भारत संपर्क