Karnataka PUC II Result 2024 कल होगा घोषित, ऐसे करें चेक | KSEAB Karnataka PUC…
Karnataka PUC II Result 2024 की डेट जारी कर दी गई है. Image Credit source: Praful Gangurde/HT via Getty Images
कर्नाटक स्कूल परीक्षा और मूल्यांकन बोर्ड (KSEAB) की ओर से कल 10 अप्रैल को PUC II (12वीं) का रिजल्ट घोषित किया जाएगा. नतीजे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट kseab.karnataka.gov.in पर सुबह 10 बजे जारी किए जाएंगे. आधिकारिक वेबसाइट पर लिंक एक्टिव होने के बाद 12वीं बोर्ड परीक्षा में शामिल स्टूडेंट्स अपने रोल नंबर और जन्म तिथि के जरिए नतीजे चेक कर सकते हैं. कर्नाटक पीयूसी परीक्षा 1 से 22 मार्च 2024 के बीच आयोजित की गई थी.
आधिकारिक घोषणा के अनुसार केएसईएबी बुधवार को सुबह 10 बजे पीयूसी परिणाम की घोषणा करेगा. हालांकि रिजल्ट का लिंक सुबह 11 बजे बोर्ड की वेबसाइट पर एक्टिव किया जाएगा. उसके बाद स्टूडेंट्स अपने नतीजे चेक कर सकते हैं. 12वीं परीक्षा का आयोजन राज्य भर में निर्धारित केंद्रों पर बोर्ड की ओर से जारी गाइडलाइंस के तहत किया गया था.
ये भी पढ़ें – छत्तीसगढ़ बोर्ड रिजल्ट 2024 कब होगा घोषित? नोट करें डेट
Karnataka PUC II Result 2024 कैसे करें चेक?
- KSEAB की आधिकारिक वेबसाइट kseab.karnataka.gov.in पर जाएं.
- यहां Karnataka PUC II Result 2024 के लिंक पर क्लिक करें.
- अब रोल नंबर आदि मांगी गई जानकारी को दर्ज कर सबमिट करें.
- रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
- अब चेक करें और प्रिं निकाल लें.
बोर्ड के अनुसार 2023 में रजिस्टर्ड छात्रों की संख्या 7,27,923 थी और इनमें से 7,02,067 स्टूडेंट्स परीक्षा में शामिल हुए और 5,24,209 पास हुए. पिछले साल कर्नाटक के दूसरे पीयूसी का परिणाम 21 अप्रैल, 2023 को घोषित किया गया था. आर्ट्स स्ट्रीम में, 61.22 प्रतिशत, काॅमर्स में 75.89 प्रतिशत और साइंस स्ट्रीम में कुल 85.71 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए थे.
बोर्ड परीक्षा में अपने नतीजों से जो स्टूडेंट्स संतुष्ट नहीं होते हैं. उन्हें बोर्ड की ओर से आंसर शीट दोबार से चेक करने का मौका दिया जाएगा. इसके लिए बोर्ड आवेदन का शेड्यूल जारी करेगा. इसके बाद जल्द ही 10वीं के नतीजे भी घोषित किए जाएंगे. अभी बोर्ड ने 10वीं रिजल्ट की डेट नहीं जारी की है.