कार्तिक आर्यन की ‘भूल भुलैया 3’ ने पहले दिन ही बना दिए ये पांच बड़े रिकॉर्ड – भारत संपर्क

0
कार्तिक आर्यन की ‘भूल भुलैया 3’ ने पहले दिन ही बना दिए ये पांच बड़े रिकॉर्ड – भारत संपर्क
कार्तिक आर्यन की 'भूल भुलैया 3' ने पहले दिन ही बना दिए ये पांच बड़े रिकॉर्ड

‘भूल भुलैया 3’ के पांच बड़े रिकॉर्ड

Bhool Bhulaiyaa 3 Records: साल 2022 में ‘भूल भुलैया 2’ के जरिए रूह बाबा बनकर लोगों के दिल-ओ-दिमाग पर छाने वाले कार्तिक आर्यन एक बार फिर से उसी किरदार में वापस आ चुके हैं. 1 नवंबर को सिनेमाघरों में ‘भूल भुलैया 3’ रिलीज हुई और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बंपर शुरुआत की.

अजय देवगन की ‘सिंघम अगेन’ जैसी बड़ी फिल्म से क्लैश होने के बावजूद ‘भूल भुलैया 3’ ने पहले दिन 35.50 करोड़ का कलेक्शन कर लिया. इसी के साथ इस फिल्म ने पहले दिन ही कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं. चलिए पांच रिकॉर्ड के बारे में जानते हैं.

कार्तिक आर्यन की सबसे बड़ी फिल्म

कार्तिक आर्यन पिछले 13 सालों से फिल्म इंडस्ट्री में हैं. हालांकि, अब तक कार्तिक की किसी भी फिल्म ने पहले दिन 35 करोड़ का कारोबार नहीं किया था. इसी के साथ ‘भूल भुलैया 3’ पहले दिन कमाई करने के मामले कार्तिक की सबसे बड़ी फिल्म बन चुकी है. और सिर्फ कार्तिक ही नहीं बल्कि ये विद्या बालन, माधुरी दीक्षित और डायरेक्टर अनीस बज्मी की भी सबसे बड़ी ओपनर बन गई है.

ये भी पढ़ें

तृप्ति डिमरी की दूसरी सबसे बड़ी फिल्म

इस फिल्म में कार्तिक के अपोजिट तृप्ति डिमरी दिखी हैं. ‘एनिमल’ के बाद ये तृप्ति डिमरी की दूसरी सबसे बड़ी ओपनर फिल्म है. साल 2023 में रिलीज हुई एनिमल ने पहले दिन हिंदी में 54.75 करोड़ और तमाम भारतीय भाषाओं को मिलाकर 63.8 करोड़ का कारोबार किया था.

साल की बॉलीवुड की तीसरी बड़ी ओपनर

श्रद्धा कपूर की ‘स्त्री 2’ और अजय देवगन की ‘सिंघम अगेन’ के बाद ‘भूल भुलैया 3’ साल 2024 की तीसरी सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बन चुकी है. ‘स्त्री 2’ ने पहले दिन 55.40 करोड़ का कलेक्शन किया था. वहीं ‘सिंघम अगेन’ ने ओपनिंग डे पर 43.5 करोड़ अपने नाम किए हैं.

हॉरर कॉमेडी

‘भूल भुलैया 3’ हॉरर कॉमेडी जॉनर की दूसरी सबसे बड़ी ओपनर फिल्म भी बन गई है. ‘स्त्री 2’ पहले नंबर पर है. अब तक हॉरर कॉमेडी जॉनर की किसी भी फिल्म ने पहले दिन इन दोनों फिल्मों से ज्यादा की कमाई नहीं की है.

‘भूल भुलैया’ फ्रेंचाइजी की बड़ी फिल्म

पहले दिन कमाई करने के मामले में भी ‘भूल भुलैया 3’ अपनी फ्रेंचाइजी की सबसे बड़ी फिल्म बन चुकी है. साल 2007 में ‘भूल भुलैया’ फ्रेंचाइजी की शुरुआत हुई थी. पहले पार्ट ने पहले दिन 3.88 करोड़ अपने नाम किए थे. वहीं 2022 में रिलीज हुई ‘भूल भुलैया 2’ ने ओपनिंग डे पर 14.11 करोड़ का बिजनेस किया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपना ही भविष्य नहीं देख पाए ज्योतिषी… नौकरानी ने हनीट्रैप में फंसाया, वसू… – भारत संपर्क| *जिले के वरिष्ठ पत्रकार, स्व.विश्वबंधु शर्मा की तृतीय पुण्यतिथि पर अस्पताल…- भारत संपर्क| सार्वजनिक शौचालयों का किया जा रहा है मरम्मत और उन्नयन, राज्य…- भारत संपर्क| कार के ऊपर पलट गई ट्रक, लगी आग, 2 से 3 लोगों के मौत की…- भारत संपर्क| त्रिस्तरीय पंचायतों के आम चुनाव-2024-25 फोटोयुक्त मतदाता…- भारत संपर्क